सोनम से रिश्ता खत्म कर गोविंद ने किया जीजा Raja Raghuwanshi का पिंडदान, भाई ने कहा- मुझे रिश्ते के बारे में पता होता तो...

Raja Raghuvanshi
ANI
रेनू तिवारी । Jun 14 2025 1:06PM

इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी के परिवार ने शुक्रवार को उज्जैन में उनका पिंडदान किया। राजा रघुवंशी की कुछ दिनों पहले ही उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ मेघालय में हनीमून ट्रिप के दौरान हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी के परिवार ने शुक्रवार को उज्जैन में उनका पिंडदान किया। राजा रघुवंशी की कुछ दिनों पहले ही उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ मेघालय में हनीमून ट्रिप के दौरान हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इंदौर के राजा रघुवंशी के परिजनों ने शुक्रवार को पवित्र नगरी उज्जैन में दिवंगत आत्माओं के लिए पिंडदान अनुष्ठान किया, जिसमें मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद भी शामिल हुआ। सोनम को चार अन्य लोगों के साथ अपने पति राजा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राजा की हत्या तब की गई जब वे दोनों पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में हनीमून मना रहे थे।

इसे भी पढ़ें: छह दशकों से अधिक समय से बरेली में रह रही पाकिस्तानी मूल की महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

राजा के भाइयों सचिन और विपिन द्वारा क्षिप्रा नदी के तट पर पिंडदान (मृतकों की आत्मा की शांति के लिए चावल, जौ, आटा और तिल जैसे खाद्य पदार्थों का ढेर चढ़ाना) किया गया। सचिन ने संवाददाताओं से कहा, सिद्धवट घाट पर जब हमने पिंडदान किया, तब गोविंद हमारे साथ था। गोविंद ने दोहराया कि वह राजा के परिवार के साथ खड़ा है, क्योंकि वह न्याय की लड़ाई लड़ रहा है। सोनम पर आरोप है कि उसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) के साथ मिलकर भाड़े के तीन हत्यारों के जरिये अपने पति की हत्या कराई, ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके। राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपी फिलहाल मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं, जिनसे पूछताछ के जरिये इस वारदात की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। राजा और सोनम 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कांकेर में परिवार ने खाया जहर, तीन बच्चों की मौत, दंपति की हालत गंभीर

सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा कि उन्हें अपनी बहन और राज के बीच शादी से पहले संबंधों के बारे में पता नहीं था। लाइव हिंदुस्तान ने गोविंद के हवाले से कहा, "अगर मुझे पता होता तो मैं उनकी शादी करवा देता या फिर उसे राज कुशवाह के साथ भाग जाने देता।"

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। इसके ठीक 10 दिन बाद वे शिलांग चले गए, जहां कथित तौर पर राजा की हत्या कर दी गई। 

मेघालय पुलिस ने राजा की हत्या की पूर्व नियोजित साजिश में शामिल होने के संदेह में सोनम, उसके प्रेमी राज और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है। राजा के परिवार के साथ बात करते हुए गोविंद ने कहा कि वह अब भी उन्हें अपना मानते हैं। उन्होंने कहा, "मैं राजा के परिवार के साथ उनका अंतिम संस्कार करने आया हूं... वे मेरे भाई के परिवार की तरह हैं।" सोनम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया, "अगर वह दोषी पाई जाती है, तो उसे मौत की सजा मिलनी चाहिए।" 

गोविंद ने अपनी बहन को "जिद्दी और गुस्सैल" बताया और कहा: "हमारी तरफ से कभी कोई दबाव नहीं था। अगर वह शादी नहीं करना चाहती थी, तो वह ऐसा कह सकती थी। उसने जो किया वह अक्षम्य है। उसने न केवल इंदौर, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार किया है-  लाइव हिंदुस्तान ने रिपोर्ट किया। राजा के भाई विपिन ने पुष्टि की कि गोविंद समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचा था। उन्होंने कहा, "हमने उससे कहा कि वह आ सकता है। आखिरकार यह उसकी बहन की गलती थी।" राजा की मौत की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि राज के साथ सोनम का पिछला रिश्ता हत्या की साजिश में एक महत्वपूर्ण कारक था।

राजा का शव दो जून को एक खड्ड में मिला था, जबकि सोनम घटना के बाद से लापता थी। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आठ जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाहा समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़