पांच राष्ट्रीय पार्टियों की कुल आय 1,276 करोड़ रूपए रही

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2014-15 में भाजपा और बसपा सहित पांच राष्ट्रीय पार्टियों की कुल आय 1,275.79 करोड़ रूपए रही जिसमें ज्यादातर राशि अनुदानों एवं चंदों से आई।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2014-15 में भाजपा और बसपा सहित पांच राष्ट्रीय पार्टियों की कुल आय 1,275.79 करोड़ रूपए रही जिसमें ज्यादातर राशि अनुदानों एवं चंदों से आई। असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक, कुल चंदे में से करीब 55 फीसदी या 582.72 करोड़ रूपए ऐसे ‘‘दानकर्ताओं से मिले जिनके ब्योरे सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं हैं।’’ पांच राजनीतिक पार्टियों- भाजपा, बसपा, एनसीपी, माकपा और भाकपा की ओर से सौंपे गए वार्षिक अंकेक्षित लेखाओं से ये आंकड़े इकट्ठा किए गए हैं।

एक विज्ञप्ति में एडीआर की ओर से बताया गया, ‘‘पांच राष्ट्रीय पार्टियों (भाजपा, बसपा, एनसीपी, माकपा और भाकपा) ने कुल 1,275.79 करोड़ रूपए की आय घोषित की है, जिसे पूरे भारत से इकट्ठा किया गया।’’ इनमें सबसे ज्यादा भाजपा ने 970.43 करोड़ रूपए की आय दिखाई है जो कुल 1,275.79 करोड़ रूपए के 76 फीसदी से भी ज्यादा है। विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘माकपा ने 123.92 करोड़ रूपये की आय दिखाई जो पांचों राष्ट्रीय पार्टियों की कुल आय का 9.71 फीसदी है।’’ 2014-15 की अवधि में बसपा की कुल आय 111.95 करोड़ जबकि एनसीपी और भाकपा की कुल आय क्रमश: 67.64 करोड़ और 1.84 करोड़ रूपए रही। एडीआर के मुताबिक, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इस रिपोर्ट के जारी होने के समय तक 2014-15 के लिए अपनी अंकेक्षित रिपोर्ट की प्रति चुनाव आयोग को नहीं सौंपी थी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़