बोरिस जॉनसन की हालत स्थिर, ICU में इलाज का हो रहा है असर

Boris Johnson

बयान में दोहराया गया कि जॉनसन‘प्रसन्नचित्त’ हैं। यह भी संकेत दिया गया कि वह सक्रियता से काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।

लंदन। कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत लगातार दूसरी रात भी लंदन के एक अस्पताल के आईसीयू में बिताने के बाद स्थिर हैं और उन पर इलाज का असर हो रहा है। डाउनिंग स्ट्रीट ने बुधवार को अपनी ताजा स्वास्थ्य जानकारी में यह बताया। बयान में दोहराया गया कि जॉनसन‘प्रसन्नचित्त’ हैं। यह भी संकेत दिया गया कि वह सक्रियता से काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन आईसीयू में भर्ती

डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की हालत स्थिर है और उन पर इलाज का असर हो रहा है।’’ प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। वह प्रसन्नचित्त हैं।’’ ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री एडवर्ड अरगर ने बुधवार की सुबह कहा था, ‘‘वह ठीक हैं, स्थिर हैं और प्रसन्नचित्त हैं।’’ जॉनसन की, कामकाज में मदद कर रहे ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने मंगलवार को प्रधानमंत्री को योद्धा कहा। राब ने कहा, ‘‘वह वापस लौटेंगे और जल्द ही इस संकट में हमारा नेतृत्व करेंगे।’’ उन्होंने कहा, वह न केवल हमारे बॉस हैं, बल्कि वह हमारे सहकर्मी भी हैं और हमारे दोस्त भी हैं। हमारी प्रार्थनाएं प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: दवा निर्यात को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकी पर ध्यान नहीं दें प्रधानमंत्री: संजय राउत

ताजा आंकड़ों के अनुसार जॉनसन का ‘स्टैंडर्ड ऑक्सीजन उपचार’ हो रहा है और वह बिना किसी मदद के सांस ले रहे हैं।  उन्हें एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को हालत बिगड़ने के बाद शाम को उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। डाउनिंग स्ट्रीट के मुताबिक वह पूरे समय सचेत हैं और उन्हें निमोनिया की शिकायत नहीं है। ब्रिटेन में 55,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यहां मंगलवार को एक ही दिन में मौत के 786 मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या 6159 हो गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़