शख्स को तीन सगी बहनों से हुआ प्यार, सामने रखी ऐसी शर्त की लड़के के उड़ गए होश

marriage
निधि अविनाश । Mar 4 2022 12:53PM

बताया जा रहा है कि, तीनों बहनों को एक ही लड़के से प्यार हो गया जिसके बाद तीनों ने एक शर्त रखी कि लड़का यानि दूल्हें को एक साथ तीनों से शादी करनी होगी। डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीन सगी से बहनों से एक साथ शादी करने वाले शख्स का नाम लुविजो है।

एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां तीन सगी बहनों ने एक ही लड़के से शादी रचा ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला अफ्रीकी देश कांगो से आया है। बताया जा रहा है कि, तीनों बहनों को एक ही लड़के से प्यार हो गया जिसके बाद तीनों ने एक शर्त रखी कि लड़का यानि दूल्हें को एक साथ तीनों से शादी करनी होगी। डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीन सगी से बहनों से एक साथ शादी करने वाले शख्स का नाम लुविजो है। उसकी उम्र 32 साल है और तीन बहनें नताशा, नताली और नाड्जे से उसने शादी रचाई।

इसे भी पढ़ें: रूस का यूक्रेन पर हमला करना क्या सही है? पुतिन की पार्टी के विधायक अभय कुमार सिंह ने दिया बड़ा बयान

लविजो की सबसे पहले मुलाकात नताली से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। नताली के बाद वह धीरे-धीरे उसकी दोनों बहनों के साथ रिलेशनशिप में आ गया। तीनों बहनों ने बाद में लुविजो के सामने एक शर्त रखी कि उसे तीनों बहनों से शादी करनी होगी वो भी एक ही दिन। शख्स के लिए यह फैसला लेना बहुत कठिन था लेकिन उसने बाद में तीनों बहनों की यह शर्त मान ली और एक ही दिन तीनों से शादी रचाई। बता दें कि, लड़के के माता-पिता को अभी तक यह समझ नहीं आ रहा है कि उसके बेटे ने ऐसा क्यों किया। बहनों ने बताया कि,  हम सब लुविजो से बहुत प्यार करती हैं। तीनों बहनों के लिए एक ही पति शेयर करना लोगों के लिए असंभव सा लग रहा है लेकिन तीनों बहनें बचपन से हर चीज शेयर करती आई और इसलिए वह पति भी शेयर कर लेंगी। तीनों बहनें लुविज से शादी करके बेहद खुश भी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़