फ्रांस की सेना ने माली में अलकायदा के शीर्ष कमांडर को ढेर किया

france-killed-al-qaeda-top-commander-in-mali
[email protected] । Feb 23 2019 1:05PM

फ्रांस के अधिकारियों ने कहा कि मारा गया जिहादी जमेल ओकाचा ''अल कायदा इन इस्लामिक मगरिब'' नामक संगठन का कमांडर था और फ्रांस ने उसे सैनिकों, हैलिकॉप्टरों और ड्रोन की मदद से बृहस्पतिवार को उत्तरी टिम्बकटू में यात्रा करते समय ढेर कर दिया गया।

बामाको। फ्रांस के सशस्त्र बलों ने माली में जमीनी और हवाई हमले करके अल कायदा के एक शीर्ष कमांडर को ढेर कर दिया। फ्रांस सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मारा गया जिहादी साहेल क्षेत्र में पश्चिमी देशों के नागरिकों के अपहरण के मामलों का सरगना था। फ्रांस के अधिकारियों ने कहा कि मारा गया जिहादी जमेल ओकाचा 'अल कायदा इन इस्लामिक मगरिब' नामक संगठन का कमांडर था और फ्रांस ने उसे सैनिकों, हैलिकॉप्टरों और ड्रोन की मदद से बृहस्पतिवार को उत्तरी टिम्बकटू में यात्रा करते समय ढेर कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: यौन शोषण पीड़िताओं को मुआवजा देने पर सहमत हुये फ्रांस के बिशप

फ्रांस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ओकाचा को याह्या अबू अल हमामे के नाम से भी जाना जाता है, वह कई हमलों का मास्टरमाइंड था और संगठनों वित्तीय मदद मुहैया कराता था। अमेरिकी अधिकारियों ने उस पर उत्तर और पश्चिम अफ्रीका में पश्चिमी देशों के कई लोगों के अपहरण का आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़ें: पोप ने वैटिकन सम्मेलन में कहा, यौन शोषण पर ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़