फ्रांस की मैगजीन ने एक बार फिर पब्लिश की पैगंबर मोहम्मद का कार्टून, 2015 में हुआ था आतंकवादी हमला

charlie habdo

फ्रांस की पत्रिका चार्ली हेब्दो’’ ने एक बार फिर पैगंबर मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित किया है। इस सप्ताह कार्टून के साथ प्रकाशित संपादकीय में पत्रिका ने कहा कि हमलों के बाद उसने मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित नहीं करने का फैसला लिया था, लेकिन मामले की सुनवाई शुरू होने के चलते जरूरी होने पर उसने ऐसा किया है।

पेरिस। फ्रांस की व्यंग्य पत्रिका चार्ली हेब्दो’’ ने 2015 के आतंकवादी हमले के बाद एक बार फिर पैगंबर मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित किया है। पत्रिका ने कहा कि इतिहास को न तो दोबारा लिखा जा सकता और न ही मिटाया जा सकता। जनवरी 2015 में चार्ली हेब्दो’’ के कार्यालय पर हुए आतंकवादी हमले में 17 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें संपादकीय कार्यालय के 12 सदस्य और सभी तीनों हमलावर शामिल हैं। इस्लामिक स्टेट समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। पत्रिका ने उस हमले के मामले में पहली सुनवाई की पूर्व संध्या पर मंगलवार को यह घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: 3 नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिका-भारत में हो सकता है ‘छोटा व्यापार करार’

हमलावरों को हथियार और रसद मुहैया कराने के आरोपी 13 पुरुषों और एक महिला के खिलाफ बुधवार से सुनवाई शुरू होनी है। इस सप्ताह कार्टून के साथ प्रकाशित संपादकीय में पत्रिका ने कहा कि हमलों के बाद उसने मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित नहीं करने का फैसला लिया था, लेकिन मामले की सुनवाई शुरू होने के चलते जरूरी होने पर उसने ऐसा किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़