रूस- चीन की चुनौतियों से कैसे निपटेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन?

जो बाइडन का प्रशासन रूस, चीन की चुनौतियों से निपटने के लिए अलग-अलग रुख अपनाएगा।चीन और रूस को लेकर अलग-अलग दृष्टिकोण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमें उस रिश्ते को ताकत के नजरिए से देखने की जरूरत है। निश्चित तौर पर संबंधों के कुछ पहलू होते हैं। इसमें आर्थिक, रणनीतिक कारण भी होते हैं।’’
वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने बुधवार को संकेत दिया कि वह रूस और चीन से मिलने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए अलग-अलग रुख अपनाएगा। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चीन को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रशासन का मानना है कि हमें अपने सहयोगियों के साथ काम करने की जरूरत है। हमें इस पर अपने सहयोगियों के साथ काम करना होगा कि हमें चीन के साथ किस तरह का दृष्टिकोण रखना है।’’ चीन और रूस को लेकर अलग-अलग दृष्टिकोण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमें उस रिश्ते को ताकत के नजरिए से देखने की जरूरत है। निश्चित तौर पर संबंधों के कुछ पहलू होते हैं। इसमें आर्थिक, रणनीतिक कारण भी होते हैं।’’
इसे भी पढ़ें: अमेरिका के इस राज्य में आया कोरोना के नए स्ट्रेन का पहला मामला
साकी ने कहा, ‘‘रूस के बारे में मुझे लगता है कि, उनकी (बाइडन की) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत इसका स्पष्ट प्रमाण है। जब उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया तो स्पष्ट कर दिया कि हम किन क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। जैसे ‘न्यू स्टार्ट’ समझौता अमेरिकी सुरक्षा के हितों में है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बाइडन की चिंता कई मुद्दों को ले कर हैं। चुनाव में हस्तक्षेप, हैकिंग का मुद्दा है, (अफगानिस्तान में) अमेरिकी सैनिकों की हत्या पर इनाम घोषित किया जाने का भी मुद्दा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इन सब चीजों की समीक्षा कर रहे हैं और इसके बाद हमारी नीतिगत टीम किसी खास विषय पर उठाए जाने वाले कदम पर फैसला करेगी।
अन्य न्यूज़












