कोरोना वायरस संकट के मद्देनज़र जापानी प्रधानमंत्री ने आपातकाल लगाने का प्रस्ताव रखा

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कहा कि सरकार आपातकाल घोषित करने और बाजार को एक हजार अरब डॉलर का पैकेज देने की योजना बना रही है।
तोक्यो। राजधानी तोक्यो सहित देश के विभिन्न भागों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कहा कि सरकार आपातकाल घोषित करने और बाजार को एक हजार अरब डॉलर का पैकेज देने की योजना बना रही है।
इसे भी पढ़ें: संरा प्रमुख ने लॉकडाउन के दौरान महिलाओं की रक्षा करने की सरकारों से की अपील
आबे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सलाहकार समिति के विचार जानने के बाद हम कल से ही आपातकाल की घोषणा करने पर विचार कर रहे हैं।’’
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3200 के पार
उन्होंने कहा कि दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान के मद्देनजर सरकार 108 हजार अरब येन (एक हजार अरब डॉलर) का राहत पैकेज देगी।
अन्य न्यूज़












