लॉकडाउन के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री ओली अस्‍पताल में हुए भर्ती

nepal

नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली अस्पताल में भर्ती हुए। ओली के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने शुक्रवार को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री की हालत ठीक है और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।’’

काठमांडो। नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली की हृदय गति बढ़ने के बाद उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओली (69) को मेडिकल जांच के लिये त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल ले जाया गया क्योंकि बृहस्पतिवार रात उनकी हृदय गति अनियमित हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असर: भारत-नेपाल सीमा एक सप्ताह के लिए पूरी तरह से सील

ओली के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने शुक्रवार को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री की हालत ठीक है और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।’’ गौरतलब है कि ओली ने चार मार्च को काठमांडो में अपना गुर्दा प्रतिरोपण कराया था। उन्हें एक सप्ताह से अधिक समय बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। डॉक्टरों ने उन्हें अगले कुछ महीनों तक बैठकों में शामिल होने, लोगों से मिलने जुलने से मना किया था। लेकिन वह बैठकों में व्यस्त रहें। इस सप्ताह की शुरूआत में उन्होंने एक कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़