पोम्पिओ ने अहम चिकित्सकीय आपूर्ति पर निर्यात प्रतिबंध हटाने के लिए भारत की प्रशंसा की

mike pompeo

पोम्पिओ ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम सूचना के आदान-प्रदान और सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों को साझा करने के लिए आस्ट्रेलिया, भारत, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य और वियतनाम में हमारे मित्रों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं क्योंकि हम वैश्विक अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए इस्तेमाल की जा रही दवाइयों समेत अहम चिकित्सकीय आपूर्ति पर निर्यात प्रतिबंध हटाने के लिए भारत की बुधवार को प्रशंसा की और कहा कि यह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिए सहयोगी देशों के साथ मिलकर काम करने का एक उदाहरण है। पोम्पिओ ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम सूचना के आदान-प्रदान और सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों को साझा करने के लिए आस्ट्रेलिया, भारत, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य और वियतनाम में हमारे मित्रों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं क्योंकि हम वैश्विक अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: न्यूयॉर्क को दोबारा पटरी पर उतारने के लिए इन 3 भारतीय अमेरिकी को किया सलाहकार बोर्ड में शामिल

उन्होंने कहा, ‘‘मिलकर काम करने का एक उदाहरण भारत है। उसने कोविड-19 के कुछ मरीजों के उपचार के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाइयों समेत अहम चिकित्सकीय आपूर्ति के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है।’’ कोरोना वायरस से दुनिया भर में 30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और इससे करीब 2,11,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़