लोकतंत्र को किसी भी तरह ‘असफल होने से’ रोके जनता: रोसेफ

[email protected] । Apr 23 2016 2:18PM

महाभियोग का सामना कर रही ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ ने विश्वास जताया है कि ब्राजील की जनता देश में लोकतंत्र की ‘‘किसी भी विफलता से पार पाने में सक्षम’’ होगी।

संयुक्त राष्ट्र। महाभियोग का सामना कर रही ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ ने विश्वास जताया है कि ब्राजील की जनता देश में लोकतंत्र की ‘‘किसी भी विफलता से पार पाने में सक्षम’’ होगी। पेरिस जलवायु समझौते पर हस्ताक्षर के लिए संयुक्त राष्ट्र में आयोजित सम्मेलन के दौरान डिल्मा ने कहा, ‘‘ब्राजील एक महान देश है जिसका समाज यहां उत्पन्न हुई निरंकुशता से उबरने में समक्ष है।’’ डिल्मा ने कहा, ‘‘हमारे यहां के लोग बहुत मेहनती हैं। आजादी को लेकर हमारे मन में बहुत श्रद्धा है। मुझे कोई संदेह नहीं है कि हमारे लोग किसी भी नाकामी को रोकने में सक्षम हैं।’’

2014 के चुनावी वर्ष के दौरान बजट घाटे को छिपाने के लिए अवैध तरीके से हिसाब में उलटफेर करने का आरोप झेल रही डिल्मा इस वक्त अपने राजनीतिक अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही हैं। नेता ने इन आरोपों से इनकार किया है कि उन्होंने जलवायु परिवर्तन के लिए समर्पित अपने भाषण के अंत में ब्राजील में मौजूद ‘‘गंभीर’’ परिस्थितियों पर बात की। ब्राजील की राष्ट्रपति ने उनमें भरोसा जताने वाले सभी नेताओं का शुक्रिया अदा किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़