डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट पर बैन लगाने पर ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने तोड़ी चुप्पी

twitter

ट्विटर के सीईओ ने ट्रम्प पर लगे प्रतिबंध का बचाव किया है।डोर्सी ने कहा कि यह प्रतिबंध वैश्विक सार्वजनिक बातचीत के लिए एक खुली और स्वस्थ जगह बनाने में ट्विटर की विफलता को दिखाता है।

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका)। ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कंपनी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय का बचाव किया है और इसे सही फैसला बताया है। हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि यह एक खतरनाक उदाहरण कायम कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने की कैपिटल हिल हिंसा की निंदा, कहा- हिंसा और बर्बरता की हमारे देश में कोई जगह नहीं

डोर्सी ने कहा कि यह प्रतिबंध वैश्विक सार्वजनिक बातचीत के लिए एक खुली और स्वस्थ जगह बनाने में ट्विटर की विफलता को दिखाता है। हालांकि कंपनी के सह-संस्थापक ने यह नहीं बताया कि ट्विटर या ऐसी अन्य बड़ी कंपनियां भविष्य में इस तरह के विकल्पों से कैसे बच सकती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़