ICC जजों पर मिसाइल मार देंगे, अफसोस भी नहीं होगा, पुतिन के अरेस्ट वारंट पर रूस की दो टूक

ICC judges
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 21 2023 5:00PM

मेदवेदेव ने अपने टेलिग्राम अकाउंट पर लिखे स्टेटमेंट में आईसीसी को एक बेकार अंतरराष्ट्रीय संगठन बताते हुए वहां के जजों को मिसाइल हमले के लिए आसमान में नजर बनाए रखने को कहा है।

पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट को लेकर अब आर-पार की लड़ाई छिड़ती दिख रही है। रूस ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी दी है। पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने जजों को धमकी दी है। पुतिन के खिलाफ वारंट निकालने वाले जजों को मिसाइल गिराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमारी जीत होगी या तो मिसाइल गिरा दी जाएगी। बता दें कि पुतिन के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट की तरफ से वारंट जारी हुआ था। इसके बाद रूस की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। 

इसे भी पढ़ें: International Criminal Court क्या है, रूस इसके ज्यूरिसडिक्शन में आता है? अरेस्ट वॉरंट का पुतिन के लिए क्या मतलब है, आइए समझते हैं

आईसीसी जजों में मिसाइल हमला

मेदवेदेव ने अपने टेलिग्राम अकाउंट पर लिखे स्टेटमेंट में आईसीसी को एक बेकार अंतरराष्ट्रीय संगठन बताते हुए वहां के जजों को मिसाइल हमले के लिए आसमान में नजर बनाए रखने को कहा है। मेदवेदेव को पुतिन का वफादार माना जाता है। वे 2008 से 2012 तक रूस के राष्ट्रपति भी रह चुके हैं। आईसीसी पर नाराजगी जताते हुए मेदवेदेव ने कहा कि ये मुमकिन है कि नॉर्थ सी में रूसी वॉरशिप से निकली हाइपरसोनिक मिसाइल हेग में आईसीसी के हेडक्वार्टर पर गिरे। कोर्ट के लिए इसे रोकना नामुमकिन होगा।  

इसे भी पढ़ें: UNSC की 15 सदस्यीय परिषद की बैठक, उत्तर कोरिया को लेकर आपस में क्यों भिड़े अमेरिका और चीन-रूस?

आईसीसी ने जारी किया वारंट

अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने कहा कि उसने यूक्रेन से बच्चों के अपहरण में कथित संलिप्तता के कारण युद्ध अपराधों के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि पुतिन ‘‘बच्चों के अवैध निर्वासन और यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों से रूसी संघ में बच्चों को अवैध रूप से ले जाने संबंधी युद्ध अपराधों के लिए कथित रूप से जिम्मेदार हैं।’’ इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय में बाल अधिकार मामलों की आयुक्त मारिया अलेक्सेयेवना लवोवा-बेलोवा के खिलाफ भी ऐसे ही आरोपों के सिलसिले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़