अंत, अंतर और अंतर्यामी (व्यंग्य)

liquors

मोहन ने दुखी मन से कहा, “क्या बताऊँ साहब, आजकल तबीयत नासाज़ रहती। परसों चक्कर खाकर नीचे गिर गया था। डाक्टर ने जाँच-पड़ताल के बाद कहा कि मेरा लीवर खराब हो रहा है। यदि और कुछ दिन शराब पीऊँगा तो अवश्य मर जाऊँगा।''

मोहन की एक ही बुरी लत है। वह है– शराब। शराब और मोहन का संबंध चोली-दामन जैसा है। जेब में पैसे हों तो बरबस उसके पैर मधुशाला की ओर चल पड़ते हैं। सगे-संबंधियों, पड़ोसियों, शादियों, शुभ-अशुभ कार्यों में यदि पीने को मिल जाए तो फिर कहना ही क्या! एक शाम वह मेरे कमरे के सामने से गुजर रहा था। मुझे देखकर उसने कहा, “लगता है साहब आज आप बड़े फुर्सत में हैं। भाभी जी नहीं हैं क्या? बच्चे भी नहीं दिखाई दे रहे हैं?” मैंने कहा, “अंतर्यामी जी! सभी घर पर हैं। भाभी जी रसोई में और बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। और बताओ तुम्हारा हाल-चाल कैसा है?'' मोहन ने दुखी मन से कहा, “क्या बताऊँ साहब, आजकल तबीयत नासाज़ रहती। परसों चक्कर खाकर नीचे गिर गया था। डाक्टर ने जाँच-पड़ताल के बाद कहा कि मेरा लीवर खराब हो रहा है। यदि और कुछ दिन शराब पीऊँगा तो अवश्य मर जाऊँगा। अब शराब तो दूर चाय-कॉफी पीने से भी मना कर दिया है।” 

इसे भी पढ़ें: अभी सियासी संक्रांति बाकी है (व्यंग्य) 

मैंने यही सही अवसर जानकर पड़ोसी रामनाथ को बुला लिया। हम दोनों ने मिलकर अंतर्यामी की खूब क्लास ली। हमने उससे कहा, “शराब तुम्हारी कमजोरी है। तुम शराब के बिना नहीं जी सकते। शराब पीने से तुम्हें मजा तो जरूर आता होगा, लेकिन अधिक पीने से उल्टी भी हो जाती है। इससे पाचन व्यवस्था खराब हो जाती है। लीवर तो लीवर धीरे-धीरे करके शरीर के सारे अंग एक दिन जवाब दे देंगे। घुट-घुट के मरने से अच्छा है किसी अच्छी जगह पर अपना इलाज करवाओ।“ प्रत्युत्तर में दुखी मन से मोहन ने कहा, “बात तो सही है, लेकिन मैं तो ठहरा गरीब आदमी। लीवर के इलाज में इतना सारा पैसा कहाँ से लाऊँगा?” इस पर हमने उसे ढांढस बंधाते हुए यह प्रण ले लिया कि यदि वह आगे से शराब को हाथ नहीं लगाएगा, तो कल से ही उसका इलाज करवायेंगे। इलाज का पूरा खर्चा भी हमीं उठाएँगे। इस पर मोहन ने हम दोनों को हाथ जोड़कर कृतज्ञ भाव से अभिवादन किया और चला गया। हमें लगा कि हमने कोई बड़ा काम कर दिया। एक शराबी को शराब की लत से छुटकारा दिला दिया। यही सब कुछ सोचकर एक-दूसरे की पीठ थपथपाने वाले ही थे कि मोहन फिर लौट आया। उसने करुण स्वर में कहा, “साहब आप जैसा कहेंगे मैं वैसा करूँगा। कल से आप लोग मेरा इलाज आरंभ कर देंगे। आज मेरी शराब की आजादी का आखिरी दिन है। शराब के बिना मेरा गला सूखा जा रहा है। हाथ-पैर सुन्न पड़ते जा रहे हैं। मैं आप लोगों से हाथ जोड़ता हूँ। मुझे शराब पीने के लिए दो सौ रुपये दीजिए। फिर कभी जीवन में शराब को हाथ नहीं लगाऊँगा।” हमने उसे डरा-धमकाकर किसी तरह भेजने की लाख कोशिश की, लेकिन वह माना नहीं। आखिरकार हमने थक-हारकर उसे दो सौ रुपये दे ही दिए।

थोड़ी देर बाद मैंने यह सारी घटना अपनी श्रीमती को बताया। वह हँस कर कहने लगीं, “मोहन बहुत बड़ा बुद्धिजीवी है। वह पहुँचा हुआ राजनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री जितना चतुर है। देश में आर्थिक संकट गहराने का कारण बेरोजगारी में वृद्धि है। आज जनता में खरीदने की क्षमता गिरती जा रही है। इस संकट से बाहर निकलने का एक मात्र उपाय रोजगार उपलब्ध कराना है। जनता की आय में वृद्धि करनी होगी। इसके लिए संपन्न लोगों से कर उगाही के मार्ग खोजने पड़ेंगे। सामान्य लोगों का मानना है कि ऐसा करने से देश की आर्थिक स्थिति सुधर सकती है। किंतु बुद्धिजीवी कहते हैं कि जितनी नौकरियाँ घटाई जायेंगी, जितना वेतन घटाया जायेगा, संपन्न लोगों को कर में जितनी कटौती दी जाएगी, सरकार जितना कम खर्च करेगी यह देश उतना विकास करेगा। 

इसे भी पढ़ें: रविवार के दिन जब हो जाए त्योहार की छुट्टी (व्यंग्य)

बुद्धिजीवी भी जानते हैं कि सामान्य जनता की विचारधारा पर चलने से देश की आर्थिक स्थिति बदल सकती है। किंतु उनकी मजबूरी यह है कि वे सरकार को यह सब नहीं सुझा सकते। ऐसा करने पर सरकार की जेब ढीली हो जाएगी। सरकार कार्पोरट कंपनियों की पिछलग्गु है। यह सभी जानते हैं कि शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है, फिर भी सरकार आए दिन शराब के लाइसेंस देती जा रही है। जब सरकार के आलाकमान की यह सोच है तो मोहन की क्या गलती है? उसकी सोच सरकार की सोच से कम थोड़ी न है!” पत्नी के मुँह से मोहन की प्रशंसा सुन रहा नहीं गया। मैंने तड़ाक से पूछ ही लिया कि यदि वह बुद्धिजीवी है तो हम क्या हैं? इस पर पत्नी मुस्कुराकर रसोई के भीतर जाते हुए कहा कि अभी आपके लिए चाय लाती हूँ।

-डॉ. सुरेश कुमार मिश्रा उरतृप्त

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़