ट्रंप की अहमदाबाद यात्रा पर खर्च हुए 100 करोड़, CM रूपाणी ने किया खारिज

गांधीनगर। गुजरात में भाजपा सरकार द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा पर 100 करोड़ रुपये खर्च किये जाने की खबरों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने शुक्रवार को कहा कि इस बाबत कुल 12.5 करोड़ रुपये खर्च किये गये। रूपानी ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ने ट्रंप की यात्रा की तैयारियों के लिए 8 करोड़ रुपये मंजूर किये थे, वहीं अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने 4.5 करोड़ रुपये आवंटित किये।
'Namaste Trump' watched by almost twice as many people as Oscars 2020https://t.co/GIgaZaApVr
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) February 28, 2020
via NaMo App
विपक्षी कांग्रेस ने गुरूवार को सदन में दावा किया था कि सरकार ने 100 करोड़ रुपये खर्च कर दिये। कांग्रेस नेता अर्जुन मोधवाडिया ने शुक्रवार को ट्वीट भी किया कि सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति की 24 फरवरी को अहमदाबाद की तीन घंटे की यात्रा पर 100 करोड़ रुपये खर्च कर दिये। इसका खंडन करते हुए रूपानी ने कहा, ‘‘मुझे समझ नहीं आता कि लोग यह 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा कहां से लाए। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी सरकार ने केवल 8 करोड़ रुपये मंजूर किये। और एएमसी ने 4.5 करोड़ रुपये आवंटित किये।’’
अन्य न्यूज़