छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1134 नए मामले, 14 और लोगों की मौत

corona in Chhattisgarh

राज्य में मंगलवार को 173 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं 1223 लोगों ने घरों में पृथकवास पूरा कर लिया। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 14 और लोगों की मौत हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के 1134 मामले आए हैं

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1134 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,77,471 हो गयी है। राज्य में मंगलवार को 173 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं 1223 लोगों ने घरों में पृथकवास पूरा कर लिया। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 14 और लोगों की मौत हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के 1134 मामले आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 703 नए मामले, 28 और मरीजों ने गंवाई अपनी जान

इनमें रायपुर जिले से 228, दुर्ग से 137, राजनांदगांव से 90, बालोद से 26, बेमेतरा से 15, कबीरधाम से पांच, धमतरी से 76, बलौदाबाजार से 40, महासमुंद से 39, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 57, रायगढ़ से 68, कोरबा से 59, जांजगीर चांपा से 68 मामले शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में नौ दिसम्बर के बाद ब्रिटेन से आए यात्रियों की संख्या 65 है। इसमें से 53 यात्रियों के नमूने कोविड-19 की जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं 12 यात्री राज्य से बाहर अन्य स्थानों में हैं। उन्होंने बताया कि 47 यात्रियों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। शेष यात्रियों की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। छह यात्री संक्रमित पाए गए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट, हरियाणा में 414 तो पंजाब में 215 नए केस

आरटीपीसीआर परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मरीजों के नमूने उच्च स्तरीय जांच के लिए पुणे स्थित प्रयोगशाला में भेजे गएहैं। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,77,471 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 2,61,663 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं वहीं 12,472 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 3336 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में अब तक सबसे अधिक 52,354 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 714 लोगों की मौत हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़