आंध्र प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 2,783 नए मामले सामने आए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 31 2020 8:02PM
पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 2,783 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 14 और मरीजों की मौत हो गई। बुलेटिन के अनुसार इस दौरान 3,708 मरीज ठीक हो गए। इसमें कहा गया है कि राज्य में अब तक महामारी से 6,690 मरीजों की मौत हो चुकी है और 7,92,083 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अमरावती। आंध्र प्रदेश में शनिवार तक 80 लाख नमूनों की कोरोना वायरस जांच की जा चुकी है जिसमें से अब तक कुल 8,23,348 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ताजा बुलेटिन के अनुसार शनिवार रात नौ बजे तक पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 2,783 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 14 और मरीजों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 2,886 नये मामले, 17 मरीजों की मौत
बुलेटिन के अनुसार इस दौरान 3,708 मरीज ठीक हो गए। इसमें कहा गया है कि राज्य में अब तक महामारी से 6,690 मरीजों की मौत हो चुकी है और 7,92,083 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 96.20 प्रतिशत है और इस महामारी से होने वाली मौत की दर 0.81 फीसदीहै।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़