झारखंड के 3 कांग्रेसी विधायकों की गाड़ी से बरामद हुआ भारी मात्रा में कैश, भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

Cash
ANI Image

हावड़ा एसपी स्वाति भंगालिया ने बताया कि हमने झारखंड से कांग्रेस के 3 विधायकों जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन बिक्सल को भारी मात्रा में नकद राशि के साथ पकड़ा है। काउंटिंग मशीन आने के बाद ही हम पैसों की गिनती कर पाएंगे।

कोलकाता। झारखंड के 3 कांग्रेसी विधायकों की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल पुलिस ने भारी मात्रा में कैश के साथ कांग्रेस के तीनों विधायकों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि गाड़ी में कितना कैश मौजूद था। ऐसे में पुलिस ने कैश की गिनती करने के लिए मशीन मंगवाई है।

इसे भी पढ़ें: देवघर से उड़ान की हुई शुरुआत, सिंधिया बोले- झारखंड में बनेंगे 3 नए एयरपोर्ट 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हावड़ा एसपी स्वाति भंगालिया ने बताया कि हमने झारखंड से कांग्रेस के 3 विधायकों जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन बिक्सल को भारी मात्रा में नकद राशि के साथ पकड़ा है। काउंटिंग मशीन आने के बाद ही हम पैसों की गिनती कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: झारखंड मंत्रिमंडल ने विधायक निधि को बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये करने को मंजूरी दी 

भाजपा ने साधा निशाना

झारखंड की भाजपा इकाई के नेता आदित्य साहू ने कहा कि अभी तो हमें जानकारी नहीं है कि किसका पैसा है और गाड़ी में कौन लोग सवार थे। लेकिन जब से झारखंड में इनकी सरकार बनी है तब से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इससे पहले भी झारखंड में अधिकारियों के घरों से बड़ी मात्रा में नकदी पकड़ी गई थी। उन्होंने कहा कि वे जनता की गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल दूसरे कामों में करते हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और यह सब सामने आया।

कांग्रेस का भाजपा पर आरोप

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करना भाजपा के स्वभाव में है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार के खिलाफ भी ऐसा ही किया गया है। सरकार गिराने के लिए उन्हें (भाजपा द्वारा) पैसा दिया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़