ओडिशा में कोविड-19 के 303 नए मामले, और चार लोगों की मौत

Odisha

पिछले 24 घंटे में राज्य में चार लोगों की मौत हुई है, ओडिशा में संक्रमण से अभी तक कुल 1,861 लोगों की मौत हुयी है। नए मामलों में से 172 विभिन्न पृथक-वास केन्द्रों में आए हैं जबकि 131 मामले संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए।

भुवनेश्वर। ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 303 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,28,504 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में चार लोगों की मौत हुई है, ओडिशा में संक्रमण से अभी तक कुल 1,861 लोगों की मौत हुयी है। नए मामलों में से 172 विभिन्न पृथक-वास केन्द्रों में आए हैं जबकि 131 मामले संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए।

इसे भी पढ़ें: धर्मेंद्र प्रधान का आरोप, किसानों को PM किसान निधि का लाभ नहीं लेने दे रही ओडिशा सरकार

खुर्दा और केन्द्रपाड़ा जिलों में सबसे ज्यादा 31-31 नए मामले आए हैं जबकि सुंदरगढ़ में 30 मामले सामने आए। ओडिशा में फिलहाल 2,841 लोगों को कोविड-19 का इलाज चल रहा है। अभी तक 3,23,749 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। 53 मरीजों की मौत कोविड-19 के अलावा अन्य बीमारियों के कारण हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़