राजस्थान में स्वास्थ्य मंत्री सहित संक्रमण के 3232 नये मामले, 18 और लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित अनेक नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 18 और मौत हुई हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित अनेक नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 18 और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2,181 हो गयी। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जयपुर में 416, जोधपुर में 220, अजमेर में 165, बीकानेर में 158, कोटा में 125, भरतपुर में 101, उदयपुर में 84, और पाली में 82 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।Rajasthan reported 3,232 new #COVID19 cases, 18 deaths and 2,288 recoveries/discharges today, as per State Health Department
— ANI (@ANI) November 23, 2020
Total cases in the state rise to 2,47,168 including 2181 deaths and 2,20,871 recoveries/discharges.
Active cases stand at 24,116 pic.twitter.com/mbizUpURpM
इसे भी पढ़ें: CM गहलोत की अपील, स्वास्थ्य संबंधी सभी सावधानियों को गंभीरता से लें लोग
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2,20,871 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही सोमवार को संक्रमण के 3,232 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 2,47,168 हो गयी जिनमें से 24,116 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 599, जोधपुर में 435,अलवर में 276, कोटा में 275, अजमेर में 187,बीकानेर में 182, भीलवाड़ा में 160, नागौर में 134, गंगानगर में 102, उदयपुर में 100,भरतपुर में 90, हनुमानगढ में 88 नये संक्रमित शामिल हैं।
अन्य न्यूज़