महाराष्ट्र के अमरावती में कोविड-19 के 54 नए मामले सामने आए

Amravati

कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 93.72 प्रतिशत है और अब तक कुल 15,278 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। जिले में फिलहाल 660 मरीजों को इलाज चल रहा है जबकि 373 मरीज गृह पृथकवास में हैं।

अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में शनिवार को कोविड-19 के 54 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 16,302 हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 79 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,190 नये मामले, 127 लोगों की मौत

जिले में संक्रमण से ठीक होने की दर 93.72 प्रतिशत है और अब तक कुल 15,278 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। जिले में फिलहाल 660 मरीजों को इलाज चल रहा है जबकि 373 मरीज गृह पृथकवास में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़