उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 84 नये मामले सामने आये, कुल संख्या 1184 हुई

corona

सूबे में अब तक कुल 140 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं। इस तरह राज्य में अब भी कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 1026 मामले हैं। इसके पूर्व, राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमित लोगों में 19.39 प्रतिशत मरीज 20 साल से कम उम्र के हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 84 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1184 हो गयी। स्वास्थ्य महानिदेशालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 84 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1184 हो गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड—19 संक्रमित 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें आगरा के छह, मेरठ और मुरादाबाद के तीन-तीन, बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर, मुरादाबाद और लखनऊ के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि हालांकि सोमवार को 13 और संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। सूबे में अब तक कुल 140 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं। इस तरह राज्य में अब भी कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 1026 मामले हैं। इसके पूर्व, राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमित लोगों में 19.39 प्रतिशत मरीज 20 साल से कम उम्र के हैं। इसके अलावा 48. 04 प्रतिशत मरीज 21 से 40 साल के बीच के हैं जबकि 24.06 प्रतिशत मरीज 41 से 60 साल की उम्र के और 8.50 प्रतिशत मरीज 60 साल से अधिक उम्र के हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़