एयरो इंडिया शो के पार्किंग में लगी भीषण आग, 300 कार जलकर खाक

aero-india-2019-300-cars-gutted-as-fire-breaks-out-in-parking-lot
[email protected] । Feb 23 2019 3:18PM

एयरो शो के खुले पार्किंग क्षेत्र में आग लगने से करीब 300 कार जल गये। आस-पास की कारों को हटा कर जगह बनाकर आग को फैलने से रोका गया।

बेंगलुरू। बेंगलुरू स्थित येलाहंका वायु सेना केंद्र के पार्किंग क्षेत्र में शनिवार को भीषण आग लग गई। वहां पर एयरो इंडिया शो का 12वां संस्करण चल रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल सेवा के डीजीपी एम एन रेड्डी ने एक ट्वीट में कहा कि एयरो शो के खुले पार्किंग क्षेत्र में आग लगने से करीब 300 कार जल गये। आस-पास की कारों को हटा कर जगह बनाकर आग को फैलने से रोका गया। आग पर अब काबू पा लिया गया है। किसी के व्यक्ति के घायल होने या कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: सेना प्रमुख बिपिन रावत ने तेजस से भरी उड़ान, बोले- इससे बढ़ेगी वायुसेना की शक्ति

बता दें कि आग संभवत: सूखी घास में लगी और तेज हवाओं ने उसके फैलने में मदद की। इलाके में धुआं भर गया और इससे स्थानीय लोगों और एयरो इंडिया शो देखने आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़