कृषि कानूनों का एक साल पूरा, अकाली दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बॉर्डर पर रोका

Akali Dal
निधि अविनाश । Sep 17 2021 9:42AM

तीन कृषि कानूनों के एक साल पूरे होने पर शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक नोटिस जारी करते हुए जानकारी दी है कि, झाड़ोदा कलां बॉर्डर को किसान आन्दोलन की वजह से बैरिकेडिंग लगा कर बंद कर दिया है। इसके साथ ही इस मार्ग में आने से बचने की सलाह दी है।

तीन कृषि कानूनों के एक साल पूरे होने पर शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पार्टी ने ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च का ऐलान किया है। प्रदर्शनकारियों के विरोध को देखते हुए शंकर रोड पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक नोटिस जारी करते हुए जानकारी दी है कि, झाड़ोदा कलां बॉर्डर को किसान आन्दोलन की वजह से बैरिकेडिंग लगा कर बंद कर दिया है। इसके साथ ही इस मार्ग में आने से बचने की सलाह दी है।

इसे भी पढ़ें: नए कृषि कानूनों को हुआ एक साल पूरा, आम आदमी पार्टी विरोध में मनाएगी काला दिवस

जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली में अकाली दल द्वारा ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब से संसद भवन तक निकाला जाएगा। इस मार्च का नेतृत्व पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और नेता हरसिमरत कौर बादल करेंगे। दिल्ली पुलिस की फोर्स ने इस बीच विरोध कर रहे अकाली दल के कार्यकर्ताओं को बॉर्डर पर ही रोक दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़