चीन से तनाव पर बोले एयर चीफ मार्शल, हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार

एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने भारत चीन वार्ता को लेकर कहा कि हमारी तरफ से बातचीत पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारी क्षमता निर्माण के लिए पर्याप्त है।
चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चल रही तनातनी के बीच बाॅर्डर पर भारतीय सुरक्षाबलों की पर्याप्त तैनाती की गई है। एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने भारत चीन वार्ता को लेकर कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है। जितनी फोर्स की जरूरत है हमने तैनाती की है। हमारी तरफ से बातचीत पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारी क्षमता निर्माण के लिए पर्याप्त है। अगर कोई नई स्थिति पैदा होती है तो हम उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इसे भी पढ़ें: रूस- चीन की चुनौतियों से कैसे निपटेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन?
आईएएफ प्रमुख ने कहा कि पूंजीगत खर्च में (20,000 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी सरकार का बड़ा कदम है। पिछले साल भी (20,000 करोड़ रुपये) के अतिरिक्त फंड उपलब्ध कराए गए थे। इससे तीनों सेनाओं को मदद मिली। मुझे लगता है कि यह हमारी क्षमता निर्माण के लिए पर्याप्त है।
From China’s side, there've been some pullbacks from air deployment & changes in deployment. But there have been some other actions which are contrary like strengthening their air defence capability, those deployments haven't reduced & deployments are being strengthened:IAF Chief https://t.co/lWCocgJQZD
— ANI (@ANI) February 4, 2021
अन्य न्यूज़












