चीन से तनाव पर बोले एयर चीफ मार्शल, हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार

Air Chief Marshal
अभिनय आकाश । Feb 4 2021 12:41PM

एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने भारत चीन वार्ता को लेकर कहा कि हमारी तरफ से बातचीत पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारी क्षमता निर्माण के लिए पर्याप्त है।

चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चल रही तनातनी के बीच बाॅर्डर पर भारतीय सुरक्षाबलों की पर्याप्त तैनाती की गई है। एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने भारत चीन वार्ता को लेकर कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है। जितनी फोर्स की जरूरत है हमने तैनाती की है। हमारी तरफ से बातचीत पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारी क्षमता निर्माण के लिए पर्याप्त है। अगर कोई नई स्थिति पैदा होती है तो हम उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें: रूस- चीन की चुनौतियों से कैसे निपटेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन?

आईएएफ प्रमुख ने कहा कि पूंजीगत खर्च में (20,000 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी सरकार का बड़ा कदम है। पिछले साल भी (20,000 करोड़ रुपये) के अतिरिक्त फंड उपलब्ध कराए गए थे। इससे तीनों सेनाओं को मदद मिली। मुझे लगता है कि यह हमारी क्षमता निर्माण के लिए पर्याप्त है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़