वाराणसी में आकाश अंबानी ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया

Akash Ambani
ANI

काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने बताया कि बुधवार की रात को आकाश अंबानी ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा श्री काशी विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन किया।

देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र आकाश अंबानी बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने यहां पहुंचे। बृहस्पतिवार को मंदिर प्रशासन ने यह जानकारी दी।

बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद आकाश अंबानी दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां गंगा सेवा निधि के अर्चकों ने वैदिक रीति से मां गंगा का पूजन कराया।

काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने बताया कि बुधवार की रात को आकाश अंबानी ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा श्री काशी विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन किया।

पूजन के उपरांत उन्हें बाबा का प्रसाद, अंग वस्त्र और रुद्राक्ष की माला भेंट की गयी। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के उपरांत आकाश अंबानी दशाश्वमेध घाट पहुंचे। जहां गंगा सेवा निधि के अर्चकों ने उन्हें वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा का पूजन कराया।

इस दौरान गंगा सेवा निति के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, और सचिव हनुमान यादव ने आकाश अंबानी को अंग वस्त्र, प्रसाद और स्मृति चिह्न भेंटकिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़