सभी संस्थाएँ बीजेपी के प्रतिनिधि के रूप में काम करती हैं... राहुल गांधी को मिला तेजस्वी का साथ

rahul tejashwi
ANI
अंकित सिंह । Jun 8 2025 1:07PM

राजद नेता ने आगे कहा कि सभी जानते हैं कि सभी संस्थाएँ बीजेपी के प्रतिनिधि के रूप में काम करती हैं। सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं, सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि बिहार को मजबूत करने के लिए।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर बिहार के नेता और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने राहुल गांधी का साथ देते हुए कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, सभी संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक कर लिया गया है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा करने से पहले ही बीजेपी आईटी सेल को शेड्यूल पता चल जाता है। हमारी नज़र हर चीज़ पर है। संवैधानिक संस्थाओं को अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाना चाहिए। सभी को सतर्क रहने की ज़रूरत है। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी के सवाल चुनाव आयोग के लिए, भाजपा उनका क्यों दे रही जवाब? कांग्रेस ने कसा तंज

राजद नेता ने आगे कहा कि सभी जानते हैं कि सभी संस्थाएँ बीजेपी के प्रतिनिधि के रूप में काम करती हैं। सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं, सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि बिहार को मजबूत करने के लिए। राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ‘‘लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट’’ था। उन्होंने कहा कि यह ‘‘मैच फिक्सिंग’’ अब बिहार में भी दोहराई जाएगी और फिर उन जगहों पर भी ऐसा ही किया जाएगा, जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हार रही होगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘मैच फिक्स’’ किए गए चुनाव लोकतंत्र के लिए जहर हैं। उन्होंने कहा कि जो पक्ष धोखाधड़ी करता है, वो भले ही जीत जाए, लेकिन इससे लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर होती हैं और जनता का नतीजों से भरोसा उठ जाता है। 

इसे भी पढ़ें: आपातकाल से लेकर विपक्षी सरकारों को बर्खास्त करने के लिए..., धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर गांधी ने चुनाव में कथित अनियमितता के बारे में चरणबद्ध तरीके से बताया है कि कैसे मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं को जोड़ा गया, मतदान प्रतिशत बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया, फर्जी मतदान कराया गया और बाद में सबूतों को छिपा दिया गया। गांधी ने ‘दैनिक जागरण’ और ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ अखबार में प्रकाशित लेख की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘चुनाव की चोरी का पूरा खेल! 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट था।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने अपने लेख में चरण दर चरण विस्तार से बताया है कि कैसे यह साजिश रची गई : चरण 1: निर्वाचन आयोग की नियुक्ति करने वाली समिति पर कब्जा किया गया। चरण 2: फर्जी मतदाताओं को सूची में जोड़ा गया। चरण 3:मतदान प्रतिशत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया। चरण 4: जहां भाजपा को जिताना था, वहां लक्षित करके फर्जी मतदान कराया गया। चरण 5: सबूतों को छिपा दिया गया।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़