गांधी परिवार के गढ़ में Amit Shah की हुंकार, बोले- मोदी की झोली में जाने वाली हैं अमेठी और रायबरेली सीट

Amit Shah
ANI
अंकित सिंह । May 17 2024 2:58PM

अमित शाह ने कहा कि अमेठी और रायबरेली सालों से गांधी परिवार को अपना नेता मानते रहे। मगर उन्होंने कभी इन्हें अपना नहीं माना। यहां कम से कम 600 लोग अलग अलग दुर्घटना में मारे गए, लेकिन सोनिया जी मिलने नहीं आई। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि ऐसा चुनिए जो आपके काम आए।

गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के 70 साल के बाद नरेन्द्र मोदी जी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की है। ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ढंग से नहीं हुई। लेकिन, मेरी बात याद रखना अगर ये इंडी अलायंस वाले आ गए, तो ये राम मंदिर पर फिर से बाबरी ताला लगा देंगे। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी और इंडी अलायंस परिवारवादी गठबंधन है। ये सिर्फ अपने परिवार की सोचते हैं।

इसे भी पढ़ें: Interview: यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा- संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में पूरा देश इंडिया गठबंधन का साथ दे रहा है

शाह ने कहा कि लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, ममता जी अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं और सोनिया जी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। वो कह रहे हैं कि रायबरेली और अमेठी की सीट हमारे परिवार की सीट हैं। मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि इन्हें किसने विरासत में दी ये सीट? उन्होंने हुकांर भरते हुए दावा किया कि मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं कि अमेठी में स्मृति बहन और रायबरेली से दिनेश प्रताप जी जीतेंगे और ये दोनों सीट मोदी जी की झोली में जाने वाली हैं।

उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर और फारुख अब्दुल्ला कहते हैं कि PoK की बात मत करो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं आज यहां से कहकर जाता हूं, आपको डरना है तो डरिये, लेकिन ये PoK भारत का है, रहेगा और हम इसे लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो परिवार की सीट कहते हैं, उनकी लोकसभा में 70 साल से कलेक्टर ऑफिस नहीं था। 2018 में वहां कलेक्टर ऑफिस की नींव डालने का काम योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश से गुंडों को चुन-चुनकर साफ करने का काम योगी आदित्यनाथ जी ने किया है।

अमित शाह ने कहा कि अमेठी और रायबरेली सालों से गांधी परिवार को अपना नेता मानते रहे। मगर उन्होंने कभी इन्हें अपना नहीं माना। यहां कम से कम 600 लोग अलग अलग दुर्घटना में मारे गए, लेकिन सोनिया जी मिलने नहीं आई। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि ऐसा चुनिए जो आपके काम आए। स्मृति ईरानी जी मुंबई से आई है, 2014 में जब मैं यहां उनके प्रचार में आया, तो मुझे लगा कि यहां स्मृति ईरानी जी क्या करेंगी। तब उन्होंने कहा कि अमित भाई, मैं यहां घर बनाउंगी और यहीं रहूंगी। आज उन्होंने गौरीगंज में घर भी बना लिया है और वहीं रहती हैं। 

इसे भी पढ़ें: Rae Bareli से Rahul का चुनाव लड़ना 'India' गठबंधन का हौसला बढ़ाने वाला: Pilot

शाह ने कहा कि दिनेश प्रताप सिंह जैसा हर समय जनता के बीच रहने वाला प्रत्याशी मोदी जी ने आपको दिया है। मैं आपको गारंटी देकर जाता हूं, दिनेश प्रताप को चुन लीजिए, आपकी हर जरूरत के वक्त ये आपको मिलेंगे। ये मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। मैं आपसे अपील कर रहा हूं, दोनों सीट (अमेठी और रायबरेली) के मतदाता मोदी जी की विकास गंगा से जुड़ जाइये।

All the updates here:

अन्य न्यूज़