अनमोल रतन सिद्धू को पंजाब का नया Advocate General नियुक्त किया गया, सिर्फ 1 रुपया लेंगे सैलरी

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के आठ बार अध्यक्ष रहे सिद्धू ने कहा कि वह एजी के तौर पर मिलने वाले वेतन को नशे के आदि लोगों के इलाज और पुनर्वास के लिए दान करेंगे।
चंडीगढ़। वरिष्ठ अधिवक्ता अनमोल रतन सिद्धू को शनिवार को पंजाब का नया महाधिवक्ता (एजी) नियुक्त किया गया है। यह जानकारी इस संबंध में जारी एक आदेश में दी गई है। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के आठ बार अध्यक्ष रहे सिद्धू ने कहा कि वह एजी के तौर पर मिलने वाले वेतन को नशे के आदि लोगों के इलाज और पुनर्वास के लिए दान करेंगे।
इसे भी पढ़ें: भगवंत मान कैबिनेट का पहला बड़ा फैसला, पंजाब में 25 हजार नई नौकरियों का किया ऐलान
गृह और विधि विभाग के आदेश में कहा गया, ‘‘पंजाब के राज्यपाल को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 165 के तहत मिली शक्ति के तहत पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ.अनमोल रतन सिद्धू को पंजाब राज्य का महाधिवक्ता नियुक्त कर खुशी हो रही है। यह नियुक्ति उनके कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी।
Punjab Advocate General Anmol Rattan Singh Sidhu assumes charge
— ANI (@ANI) March 19, 2022
He pledges to donate his salary towards the treatment of drug addicts and their rehabilitation: Government of Punjab
(Photo source: Punjab govt) pic.twitter.com/DmAsBDBhWk
अन्य न्यूज़












