सोनिया गांधी के सामने रोए थे अशोक चौधरी, लालू यादव थे वजह, नीतीश के मंत्री ने बताया पुराना किस्सा

Ashok Choudhary
X@AshokChoudhaary
अंकित सिंह । Jul 1 2025 7:58PM

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में पूछे जाने पर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मैंने उनके साथ काम किया है। वह बहुत अच्छे इंसान हैं, लेकिन वह भारतीय राजनीति को समझने में असमर्थ हैं।

बिहार के मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने आज बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस छोड़ जदयू में पहुंचे चौधरी ने कहा कि मैं 4.5 साल तक बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष रहा। मैं सोनिया गांधी के सामने रोया और उनसे कहा कि जब तक लालू प्रसाद यादव के साथ हमारा गठबंधन नहीं होगा, तब तक पार्टी आगे नहीं बढ़ेगी। उन्होंने असहमति जताई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे केंद्र में सत्ता में रहना चाहते थे और क्षेत्रीय नेताओं से समझौता करना चाहते थे। मैंने राहुल गांधी से भी मुलाकात की। 

इसे भी पढ़ें: पटना पहुंच रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में देंगे चुनावी टिप्स

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में पूछे जाने पर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मैंने उनके साथ काम किया है। वह बहुत अच्छे इंसान हैं, लेकिन वह भारतीय राजनीति को समझने में असमर्थ हैं। जाति जनगणना पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, "...क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी में आएंगे? तेजस्वी यादव की उम्र से ज्यादा समय से नीतीश कुमार राजनीति कर रहे हैं।"

इसे भी पढ़ें: पुनौराधाम सीता मंदिर का अगस्त में होगा शिलान्यास, नीतीश कैबिनेट ने मंजूर किया 882 करोड़ का बजट

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने पर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाए। इस देश में दलितों की आबादी 20 प्रतिशत है। सिर्फ शांभवी चौधरी और अशोक चौधरी को ही क्यों निशाना बनाया गया? उन्होंने शांभवी चौधरी पर आरोप लगाए, जिन्होंने दूसरे सबसे ज्यादा वोट हासिल किए। सिर्फ इसलिए कि हमारे बीच मतभेद हैं, वह बिना किसी सबूत के मेरी बेटी को निशाना बना रहे हैं। उन्हें माफ़ी मांगनी होगी, मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगा...उन्हें सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी होगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़