पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के इकलौते विधायक बायरन बिस्वास ने थामा TMC का हाथ

Bayron Biswa
ANI
अंकित सिंह । May 29 2023 4:12PM

विपक्षी एकता की पहल के बीच राज्य में यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। भाजपा को घरने के लिए लगातार विपक्षी दल एकजुट होने की बात कह रहे हैं। हालांकि, टीएमसी का यह कदम कांग्रेस को पसंद नहीं आएगा।

बायरन बिस्वास सोमवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। वह राज्य में कांग्रेस पार्टी के एकमात्र विधायक थे। पूर्व कांग्रेस नेता के पार्टी में शामिल होने के बाद, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बिस्वास पार्टी में शामिल हुए क्योंकि उन्हें लगा कि केवल टीएमसी ही राज्य में भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ सकती है। बायरन बिस्वास ने हाल ही में सागरदिघी सीट से एक टीएमसी उम्मीदवार के खिलाफ महत्वपूर्ण अंतर से जीत हासिल की थी।

इसे भी पढ़ें: निरंकुश ताकतें असहिष्णुता और असंतोष को दबाने पर पनपती हैं: Mamata

विपक्षी एकता के बीच कांग्रेस को झटका

विपक्षी एकता की पहल के बीच राज्य में यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। भाजपा को घरने के लिए लगातार विपक्षी दल एकजुट होने की बात कह रहे हैं। हालांकि, टीएमसी का यह कदम कांग्रेस को पसंद नहीं आएगा। यह पहला मौका नहीं है जब पार्टी का कोई नेता टीएमसी में शामिल हुआ है। इससे पहले भी टीएमसी कांग्रेस को कई बड़े झटके दे चुकी है। सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि इसी मुर्शिदाबाद में तृणमुल ने पुलिस की मदद से लोगों पर अत्याचार कर, उन्हें लालच देकर कितनी बार कांग्रेस को हराया है। तब मैंने कहा था कि कांग्रेस हारने वाली नहीं है और आज ये सिद्ध हो गया कि कांग्रेस हारने वाली नहीं हराने वाली पार्टी है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा पश्चिम बंगाल में मणिपुर जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही: Mamata Banerjee

कांग्रेस के एकमात्र विधायक थे

सागरदिघी में हार के बाद ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा ने सागरदिघी विधानसभा चुनाव में अपने वोट कांग्रेस को ट्रांसफर किए हैं। उन्होंने कांग्रेस, माकपा और भाजपा के बीच अनैतिक गठबंधन का आरोप लगा दिया था। बायरन विश्वास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रत्याशी को 22,980 मतों से पराजित किया था। पश्चिम बंगाल में साल 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और वाम मोर्चा का खाता भी नहीं खुल पाया था। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़