दिल्ली NCR को PM मोदी की बड़ी सौगात, बोले- अच्छे उद्देश्य से की गई चीजें, राजनीति के रंग में फंस जाती हैं

Modi NCR gift
ANI
अंकित सिंह । Jun 19 2022 12:00PM

मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष मुझे डिफेंस कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण का भी अवसर मिला था। हमारे देश का दुर्भाग्य है कि बहुत सी अच्छी चीजें, अच्छे उद्देश्य से की गई चीजें, राजनीति के रंग में फंस जाती हैं। प्रधानमंत्री मे साफ तौर पर कहा कि हमारे देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाते हैं, ऐसी परियोजनाओं की प्रक्रिया को बाधित करते हैं लेकिन हमने इसे बनाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक बहुत ही सुंदर उपहार मिला है। इतने कम समय में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर को तैयार करना आसान नहीं था। जिन सड़कों के इर्द-गिर्द ये कॉरिडोर बना है वो दिल्ली की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है। लेकिन, यह नया भारत है। समस्याओं का समाधान भी करता है, नए संकल्प भी लेता है और उन संकल्पों को सिद्ध करने के लिए प्रयास भी करता है। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में विश्व स्तरीय कार्यक्रमों के लिए state of the art सुविधाएं हों, एक्जीबिशन हॉल हों, इसके लिए भारत सरकार निरंतर काम कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने संविधान सभा की पहली बैठक का किया जिक्र, बोले- अनिश्चितिताओं से भरे हुए उस कालखंड में आजादी को लेकर था पूरा विश्वास

मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष मुझे डिफेंस कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण का भी अवसर मिला था। हमारे देश का दुर्भाग्य है कि बहुत सी अच्छी चीजें, अच्छे उद्देश्य से की गई चीजें, राजनीति के रंग में फंस जाती हैं। प्रधानमंत्री मे साफ तौर पर कहा कि हमारे देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाते हैं, ऐसी परियोजनाओं की प्रक्रिया को बाधित करते हैं लेकिन हमने इसे बनाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर की समस्याओं के समाधान के लिए बीते 8 सालों में हमने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। बीते 8 सालों में दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा का दायरा 193 किलोमीटर से करीब 400 किलोमीटर तक पहुंच चुका है।  

प्रधानमंत्री ने कहा कि शहरी गरीबों से लेकर शहरी मध्यम वर्ग तक हर किसी के लिए बेहतर सुविधाएं देने तक आज तेज गति से काम हो रहा है। बीते 8 साल में 1.70 करोड़ से ज्यादा शहरी गरीबों को पक्के घर देना सुनिश्चित हुआ है। मध्यम वर्ग के लाखों परिवारों को भी उनके घर के लिए मदद की गई है। उन्होंने कहा कि गतिशक्ति मास्टरप्लान सबको साथ लेकर, सबको विश्वास में लेकर, सबका प्रयास का ही एक माध्यम है। कोई प्रोजेक्ट लटके नहीं, सारे डिपार्टमेंट तालमेल से काम करें, हर विभाग को पूरी जानकारी हो, यही सोच को लेकर गतिशक्ति का निर्माण हुआ है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़