Parliament Special Session के बीच PM Modi की अध्यक्षता में कैबिनेट की बड़ी बैठक, कई अहम मुद्दों पर मंथन

modi cabinet meeting
ANI
अंकित सिंह । Sep 18 2023 7:51PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली इससे बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैष्णव, सर्वानंद सोनवाल जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में संसदीय सौध में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक तब हो रही है जब संसद का विशेष सत्र चल रहा है। माना जा रहा है कि संसद सत्र के एजेंडे को लेकर इसमें अहम चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली इससे बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैष्णव, सर्वानंद सोनवाल जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसके अलावा बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। संसद के विशेष सत्र को लेकर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने दिव्यांग नाम देकर दिव्यांगजन के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया: CM Yogi Adityanath

कैबिनेट बैठक से पहले, पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और अन्य मंत्रियों से मुलाकात की। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने घोषणा की है कि पांच दिवसीय विशेष सत्र में आठ विधेयकों पर चर्चा होगी। यह भी अनुमान है कि सरकार आश्चर्यजनक कदम उठा सकती है। दो मुद्दे जिनके संसद के विशेष सत्र में उठाए जाने की अफवाह थी, वे थे 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विधेयक और इंडिया का नाम बदलकर भारत करने का संभावित प्रस्ताव। हालाँकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आज से शुरू हुआ संसद का विशेष सत्र 22 सितंबर तक चलेगा। मंगलवार को संसद का कामकाज नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Cabinet Meeting: संसद के विशेष सत्र के बीच PM Modi करेंगे कैबिनेट की अहम बैठक, प्रमुख विधेयकों पर चर्चा की संभावना

कल की कार्यवाही

मंगलवार सुबह मोदी पुराने संसद भवन से नए संसद भवन के लिए संविधान की कॉपी लेकर पैदल जाएंगे। इस दौरान सभी सांसद पीएम मोदी के पीछे पैदल चलेंगें। खबर है कि सभी सांसदों को एक विशेष उपहार बैग दिया जाएगा जिसमें भारत के संविधान की प्रति, स्मारक सिक्के और नई संसद पर टिकट और पुस्तिका शामिल रहेंगीं। विशेष कार्यक्रम 11 बजे से सेंट्रल हॉल में होगा। सेंट्रल हॉल में लोकसभा स्पीकर, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी, अधीर रंजन चौधरी, मल्लिर्जुन खड़गे, पीयूष गोयल, मेनका गांधी, शिबुसोरेन, मनमोहन सिंह के बोलने की संभावना है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़