फंस गए बिहार के 'गालीबाज' IAS अधिकार? CM नीतीश ने दिए जांच के आदेश

CM NItish
ANI
अभिनय आकाश । Feb 3 2023 6:44PM
अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा जूनियर अफसर के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल किये जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो वीडियो वायरल हुई है उसकी जांच मुख्य सचिव और अन्य अधिकारी कर रहे हैं और देख रहे हैं कि कहां पर क्या बात हुई थी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक वरिष्ठ नौकरशाह द्वारा प्रोबेशन पर एक कनिष्ठ अधिकारी को गाली देते हुए कैमरे में कैद होने के बाद जांच के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए वीडियो में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी केके पाठक अपने विभाग की समीक्षा के दौरान कनिष्ठ अधिकारी को अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं। पाठक का गुस्सा कथित तौर पर उनके जूनियर के इलाज पर साझा की गई प्रतिक्रिया से शुरू हुआ था। संघ के एक पदाधिकारी ने कहा कि उन्होंने अपर मुख्य सचिव रैंक के अधिकारी पाठक के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। 

इसे भी पढ़ें: Bihar से लौटे शेफ Eitan Bernath ने अमेरिका जाकर Bill Gates को सिखाई रोटी बनानी, वायरल हुआ वीडियो

अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा जूनियर अफसर के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल किये जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो वीडियो वायरल हुई है उसकी जांच मुख्य सचिव और अन्य अधिकारी कर रहे हैं और देख रहे हैं कि कहां पर क्या बात हुई थी। बता दें कि पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों के खिलाफ अभद्र का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: Satyagraha Express Accident | बिहार में बड़ा रेल हादसा टला, सत्याग्रह एक्सप्रेस की 18 बोगियां बिना इंजन पटरी पर दौड़ी

बिहार कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी पाठक बार-बार के प्रयासों के बावजूद उनकी टिप्पणियों के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। हालांकि बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान ने एक बयान में कहा है कि महानिदेशक ने संघ अधिकारियों के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए खेद व्यक्त किया है।  

अन्य न्यूज़