भारत को मोदी व मोदी को भारत बताने की गलती न करें भाजपा: मायावती

bjp-making-same-mistake-as-congress-by-portraying-modi-is-india-says-mayawati
[email protected] । Apr 4 2019 2:17PM

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग भारत को मोदी व मोदी को भारत बताने की वैसी ही गलती करके देश व लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कर रहे हैं जैसा कांग्रेस इन्दिरा को इण्डिया व इण्डिया को इन्दिरा बताकर पहले कर चुकी है।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर हमला बोलते हुये गुरुवार को कहा कि भाजपा के लोग भारत को मोदी और मोदी को भारत बताने की गलती कर लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: मेनका गांधी का आरोप, 15 करोड़ में टिकट बेचती हैं मायावती

मायावती ने ट्वीट किया कि बीजेपी और आरएसएस के लोग भारत को मोदी व मोदी को भारत बताने की वैसी ही गलती करके देश व लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कर रहे हैं जैसा कांग्रेस इन्दिरा को इण्डिया व इण्डिया को इन्दिरा बताकर पहले कर चुकी है। यह अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है। आमजनता इन्हें कभी माफ करने वाली नहीं है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़