- |
- |
अंधे हत्याकांड का हुआ खुलासा, रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी की हत्या के 6 आरोपी गिरफ्तार
- दिनेश शुक्ल
- जनवरी 14, 2021 21:21
- Like

पुलिस ने शव की पहचान एक रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी राजेश साहू के रूप में की थी। मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार से चोट के निशान नहीं थे। वही पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में भी मोत की वजह स्पस्ट नही हो पाई थी। जिसके बाद पुलिस के लिए यह घटना एक चुनौती बन गई थी।
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की छिंदवाडा पुलिस ने एक अंधे हत्या कांड की गुत्थी सुलझाने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो लाख रूपए नगद, 9 मोबाइल सहित 3 कारे जब्त हुई है। दरअसल 15 दिन पूर्व छिंदवाडा के माहुलझिर थाना क्षेत्र में एक कार के अंदर अधजला शव मिला था। पुलिस ने शव की पहचान एक रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी राजेश साहू के रूप में की थी। मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार से चोट के निशान नहीं थे। वही पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में भी मोत की वजह स्पस्ट नही हो पाई थी। जिसके बाद पुलिस के लिए यह घटना एक चुनौती बन गई थी।
इसे भी पढ़ें: नाले में मिला युवती का क्षत विक्षत शव, तामिया क्षेत्र में फैली सनसनी
छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने हत्या के 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके पास से 2 लाख रुपये नगद, 9 मोबाइल फोन, 3 कारे जब्त की गई है। आगे की विवेचना अभी जारी है जिसमें हत्या से जुडे और भी तथ्य साक्षय सामने आने की आशा की जा रही है। जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा ने बताया कि हत्या की मुख्य वजह पैसे का लेनदेन था। आरोपियों और मृतक के बीच 5 करोड़ से अधिक राशि के लेनदेन पर विवाद हुआ जो हत्या की वजह बना।
इसे भी पढ़ें: मुरैना में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत, अफसरों पर गिरी गाज
एसपी विवेक अग्रवाल के अनुसार अंधे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एक एसआईटी गठित की गई थी। वही जांच में यह बात सामने आई कि मृतक रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी राजेश साहू के उनके परिचितों के साथ प्रापर्टी डीलिंग और पैसों का लेनदेन था, जिसके चलते उनकी हत्या हुई। पुलिस ने बताया कि उनके परिचितों में मुख्य रूप से एक आरोपी नरेश गुर्जर भोपाल का रहने वाला है। जिसने एक अन्य व्यक्ति अशोक अग्रवाल से मिलकर अपने अन्य 4 साथियों के मृतक राजेश साहू को एक नशीली दवा का इंजेक्शन दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया और उनकी ही कार में बैठाकर आरोपी भोपाल से छिंदवाडा के रास्ते में घटना को अंजाम दिया। जहाँ मृतक राजेश साहू की लाश पाई गई वही पर पेट्रोल डालकर आरोपियों ने मृतक को आग लगा दी थी। जिसका खुलासा आरोपियों से पूछताछ में हुआ है।
Related Topics
अंधा कत्ल हत्याकांड एयर फोर्स अधिकारी जहरीला इंजेक्शन छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश माहुलझिर पुलिस थाना एमपी न्यूज हिन्दी एमपी न्यूज एसपी विवेक अग्रवाल Blind murder massacre Air force officer poisonous injection Chhindwara Madhya Pradesh Mahuljhir police station MP News Hindi MP News SP Vivek Agarwalभारत में कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 15,223 नए मामले, 151 लोगों की मौत
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 21, 2021 11:10
- Like

भारत में कोविड-19 के 15,223 नए मामले सामने आए है।आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 1,02,65,706 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.75 प्रतिशत हो गई।
नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,223 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,10,883 हो गए, जिनमें से 1,02,65,70 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 151 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,52,869 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 1,02,65,706 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.75 प्रतिशत हो गई।
इसे भी पढ़ें: पंजाब में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया, मृत बत्तख के नमूने संक्रमित मिले
वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो लाख से कम है। अभी 1,92,308 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.81 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 20 जनवरी तक कुल 18,93,47,782 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। उनमें से 7,80,835 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।
अंडमान में कोविड-19 के तीन नए मामले, कुल मामले बढ़कर 4,991 हुए
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 21, 2021 10:50
- Like

अंडमान में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए है। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन और लोग स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि द्वीपसमूह में वर्तमान में 29 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 4,900 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
पोर्ट ब्लेयर।अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 4,991 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन और लोग स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि द्वीपसमूह में वर्तमान में 29 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 4,900 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: पंजाब में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया, मृत बत्तख के नमूने संक्रमित मिले
संक्रमण से अब तक 62 लोगों की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने कोविड-19 के लिए अब तक 2.08 लाख नमूनों की जांच की है।
दिग्विजय सिंह और उमा भारती के पड़ोसी बने सिंधिया, भोपाल में हुआ बंगला आवंंटित
- दिनेश शुक्ल
- जनवरी 21, 2021 10:45
- Like

सिंधिया को जिस जगह बंगला मिला है वहीं पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और उमा भारती का भी बंगला है। सिंधिया अब इन दिग्गज नेताओं के पड़ोसी बन गए है।
भोपाल। राजधानी में लंबे समय से ठिकाने की तलाश कर रहे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की तलाश आखिरकार खत्म हो गई है। प्रदेश की शिवराज सरकार ने उन्हें सरकारी बंगला आवंटित किया है। सिंधिया को जिस जगह बंगला मिला है वहीं पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और उमा भारती का भी बंगला है। सिंधिया अब इन दिग्गज नेताओं के पड़ोसी बन गए है।
इसे भी पढ़ें: मंदसौर में चलाई गई गोलिया भूले नहीं है किसान, मोदी और शिवराज को जबाब देगी कांग्रेस पार्टी- जीतू पटवारी
दरअसल कमलनाथ सरकार के समय से ही सिंधिया भोपाल में सरकारी आवास की मांग कर रहे थे, जो पूरी नहीं की गई थी। जबकि शिवराज सरकार से अनुरोध करने पर उन्हें श्यामला हिल्स पर बी-5 बंगला आवंटित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सिंधिया को जो बंगला आवंटित किया गया है, वहां पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल रहते थे। इसी लाइन में आगे उमा भारती और दिग्विजय सिंह का भी आवास है।
इसे भी पढ़ें: बैलट पेपर से आज यदि चुनाव को जाये तो भाजपा साफ हो जाएगी- अजय सिंह
बता दे कि बंगला आवंटन के अलावा सिंधिया ने हाल ही में ग्वालियर व्यापार मेले में टैक्स में छूट की मांग को लेकर भी मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखा था। जिस पर मुख्यमंत्री की तरफ से सहमति दे दी गई है। अब माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया 30 जनवरी को ग्वालियर में लगने वाले मेले का उद्घाटन कर सकते हैं।
Related Topics
ज्योतिरादित्य सिंधिया सरकारी बंगला भोपाल मध्य प्रदेश श्यामला हिल्स दिग्विजय सिंह उमा भारती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर मेला एमपी न्यूज हिन्दी एमपी न्यूज Jyotiraditya Scindia Government Bungalow Bhopal Madhya Pradesh Shyamala Hills Digvijay Singh Uma Bharti Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Gwalior Fair MP News Hindi MP News
