अंधे हत्याकांड का हुआ खुलासा, रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी की हत्या के 6 आरोपी गिरफ्तार

Blind murder case revealed
दिनेश शुक्ल । Jan 14 2021 9:21PM

पुलिस ने शव की पहचान एक रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी राजेश साहू के रूप में की थी। मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार से चोट के निशान नहीं थे। वही पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में भी मोत की वजह स्पस्ट नही हो पाई थी। जिसके बाद पुलिस के लिए यह घटना एक चुनौती बन गई थी।

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की छिंदवाडा पुलिस ने एक अंधे हत्या कांड की गुत्थी सुलझाने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो लाख रूपए नगद, 9 मोबाइल सहित 3 कारे जब्त हुई है। दरअसल 15 दिन पूर्व छिंदवाडा के माहुलझिर थाना क्षेत्र में एक कार के अंदर अधजला शव मिला था। पुलिस ने शव की पहचान एक रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी राजेश साहू के रूप में की थी। मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार से चोट के निशान नहीं थे। वही पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में भी मोत की वजह स्पस्ट नही हो पाई थी। जिसके बाद पुलिस के लिए यह घटना एक चुनौती बन गई थी।

 

इसे भी पढ़ें: नाले में मिला युवती का क्षत विक्षत शव, तामिया क्षेत्र में फैली सनसनी

छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने हत्या के 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके पास से 2 लाख रुपये नगद, 9 मोबाइल फोन, 3 कारे जब्त की गई है। आगे की विवेचना अभी जारी है जिसमें हत्या से जुडे और भी तथ्य साक्षय सामने आने की आशा की जा रही है। जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा ने बताया कि हत्या की मुख्य वजह पैसे का लेनदेन था। आरोपियों और मृतक के बीच 5 करोड़ से अधिक राशि के लेनदेन पर विवाद हुआ जो हत्या की वजह बना।  

इसे भी पढ़ें: मुरैना में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत, अफसरों पर गिरी गाज

एसपी विवेक अग्रवाल के अनुसार अंधे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एक एसआईटी गठित की गई थी। वही  जांच में यह बात सामने आई कि मृतक रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी राजेश साहू के उनके परिचितों के साथ प्रापर्टी डीलिंग और पैसों का लेनदेन था, जिसके चलते उनकी हत्या हुई। पुलिस ने बताया कि उनके परिचितों में मुख्य रूप से एक आरोपी नरेश गुर्जर भोपाल का रहने वाला है। जिसने एक अन्य व्यक्ति अशोक अग्रवाल से मिलकर अपने अन्य 4 साथियों के मृतक राजेश साहू को एक नशीली दवा का इंजेक्शन दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया और उनकी ही कार में बैठाकर आरोपी भोपाल से छिंदवाडा के रास्ते में घटना को अंजाम दिया। जहाँ मृतक राजेश साहू की लाश पाई गई वही पर पेट्रोल डालकर आरोपियों ने मृतक को आग लगा दी थी। जिसका खुलासा आरोपियों से पूछताछ में हुआ है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़