मुरैना में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत, अफसरों पर गिरी गाज

drinking poisonous liquor
दिनेश शुक्ल । Jan 13 2021 11:54PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर बुधवार को सुबह मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। इसके बाद राज्य शासन ने बक्की कार्तिकेयन को मुरैना कलेक्टर बनाया है, जबकि सुनील कुमार पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है।

भोपाल। मुरैना में शराब पीने से हुई मौतों की घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के आबकारी उप निरीक्षक दिनेश कुमार निगम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किये गये हैं। दिनेश कुमार निगम को प्रथम दृष्टि में पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में कमी तथा अपनें कर्त्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता बरतने का दोषी पाया गया है। आबकारी आयुक्त राजीव दुबे ने उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी कर दिये हैं। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय श्योपुर रहेगा।

इसे भी पढ़ें: भोपाल पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेफ, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने की जिलों के लिए रवाना

गौरतलब है कि मुरैना जिले के दो थाना क्षेत्रों में बीते तीन दिन में कुल 21 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक में मामले की जांच के निर्देश दिए थे। राज्य सरकार ने जहरीली शराब पीने से हुई 21 व्यक्तियों की कथित मौत की घटना के सभी पहलुओं की जाँच के लिये गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय विशेष जाँच दल गठित किया है। जाँच दल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए. साई मनोहर और उप पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला को सदस्य नियुक्त किया गया है। यह दल मौके पर पहुंचकर जांच करेगा और रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगा। साथ ही मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। इसके साथ ही क्षेत्र के एसडीओपी जौरा सुजीत भदौरिया को निलंबित किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में मिला शराब का बड़ा अड्डा, गंदे पानी से बन रही थी शराब

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर बुधवार को सुबह मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। इसके बाद राज्य शासन ने बक्की कार्तिकेयन को मुरैना कलेक्टर बनाया है, जबकि सुनील कुमार पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। इस संबंध में बुधवार देर शाम आदेश जारी किये गये हैं। राज्य शासन ने डिण्डोरी कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक मुरैना कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया है, जबकि मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है। वहीं, एक अन्य आदेश में भोपाल की 25वीं वाहिनी, विशेष सशस्त्र बल के सेनानी सुनील कुमार पाण्डेय को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना पदस्थ किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़