नाले में मिला युवती का क्षत विक्षत शव, तामिया क्षेत्र में फैली सनसनी

damaged body of a woman
मयूर चौरसिया । Jan 14 2021 12:23AM

युवती के शव की शिनाख्त नही हो पाई है। वही पहचान के प्रयास किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि युवती के शव को सबसे पहले मवेशी चराने वाले युवक ने देखा था। जिसकी सूचना उसने तत्काल ग्रामीणों को सूचित किया था।

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में छिंदवाडा जिले के तामिया थाना क्षेत्र के ग्राम पाटनढाना के नाले में एक युवती का शव क्षत विक्षत स्थिति में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस शव से दुर्गंध आ रही थी, जानकारी के अनुसार शव एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है तथा मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें: मुरैना में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत, अफसरों पर गिरी गाज

दरअसल तामिया थाना क्षेत्र के ग्राम पाटनढाना के नाले में एक युवती की लाश मिली थी। हालंकि नाले में मिले युवती के शव की शिनाख्त नही हो पाई है। वही पहचान के प्रयास किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि युवती के शव को सबसे पहले मवेशी चराने वाले युवक ने देखा था। जिसकी सूचना उसने तत्काल ग्रामीणों को सूचित किया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने तामिया थाना पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ छिंदवाडा एसपी ने भी घटनास्थल पहुचकर मुआयना किया। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: भोपाल पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेफ, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने की जिलों के लिए रवाना

इस मामले में छिंदवाडा एसपी विवेक अग्रवाल का कहना है कि एक अज्ञात शव प्राप्त हुआ है। जो क्षत विक्षत अवस्था मे प्राप्त किया गया है, जिसकी पहचान के प्रयास किये जा रहे है। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़