LokSabha Elections 2024: अमेठी-रायबरेली में बसपा नहीं देगी कांग्रेस को वॉकओवर

mayawati
ANI
अजय कुमार । Apr 15 2024 5:30PM

बसपा सुप्रीमो मायावती न तो एनडीए और न ही इंडी गठबंधन को किसी तरह की रियात देने के मूड में हैं। कांग्रेस की पुस्तैनी लोकसभा सीट समझी जाने वाली अमेठी और रायबरेली सीटों पर भी बसपा अपना प्रत्याशी खड़ा करने जा रही है।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती पर अक्सर बीजेपी के प्रति नरम रवैया रखने का आरोप लगता रहता है। ऐसा करके एक तरफ समाजवादी पार्टी अपनी प्रतिद्वंदी बसपा को राजनैतिक क्षति पहुंचाने की कोशिश करती है तो दूसरी ओर इसके जरिये सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुस्लिम वोटरों को भी बसपा से दूर रखने की साजिश रचते हैं। इसके अलावा बसपा पर इस बात का भी मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा रहा है कि वह इंडी गठबंधन में शामिल राजनैतिक दलों के खिलाफ अपना प्रत्याशी नहीं उतारे। यानी सपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को बसपा वॉकओवर दे दे, लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती न तो एनडीए और न ही इंडी गठबंधन को किसी तरह की रियात देने के मूड में हैं। कांग्रेस की पुस्तैनी लोकसभा सीट समझी जाने वाली अमेठी और रायबरेली सीटों पर भी बसपा अपना प्रत्याशी खड़ा करने जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh में कांग्रेस ने 17 में से 15 सीटों पर तय किये प्रत्याशी

गौरतलब हो कि रायबरेली में कांग्रेस अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी इस बार चुनाव मैदान में नहीं उतर रही हैं। ऐसे में यहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के चुनाव मैदान में उतरने की चर्चाएं हैं। वहीं, अमेठी सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस ने अभी किसी नाम का ऐलान नहीं किया है किंतु कांग्रेस नेता दावा करते हैं कि यहां पर राहुल गांधी ही चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी के ना कहने पर राबर्ट वाड्रा भी अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। इसके साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी तक दोनों सीटों पर प्रत्याशी न घोषित करने वाली बसपा यहां गांधी परिवार को वॉकओवर दे सकती है किंतु बसपा में अयोध्या, देवीपाटन, आजमगढ़ और वाराणसी के मुख्य सेक्टर प्रभारी पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ऐसी किसी संभावना से इन्कार करते हैं। वे कहते हैं कि उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों की सरकारें देखी हैं। दोनों ने ही हमारे समाज को लूटा है। किसी ने गरीबों और किसानों के लिए काम नहीं किया है। एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन से बसपा की विचारधारा बिल्कुल अलग है। इसलिए पार्टी सभी 80 सीटों पर मजबूत प्रत्याशी तय कर चुकी है जिन्हें लड़ाया जा रहा है और बसपा भारी जीत हासिल करने जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़