मध्य प्रदेश विधानसभा में आज पेश होगा राज्य का बजट, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की थीम पर विकास को लेकर रहेगा फोकस

Budget
दिनेश शुक्ल । Mar 2 2021 10:42AM

बजट पर आगामी नगरीय निकाय चुनाव की छाप दिख सकती है। साथ ही किसान और रोजगार पर भी सरकार का फोकस रहने की उम्मीद है। इसके अलावा शिक्षा और रोजगार के लिए भी भारी भरकम प्रावधान किए जा सकते है।

भोपाल। शिवराज सरकार आज मंगलवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश करेगी। मध्य प्रदेश का पहला ई-बजट आत्म निर्भर मध्य प्रदेश की थीम पर होगा। राज्य वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा टैबलेट के जरिए विधानसभा में यह बजट पेश करेंगे। यह बजट पूरी तरह से पेपर मुक्त होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल का यह पहला बजट है।

 

इसे भी पढ़ें: शिवराज कोलकाता में कालीघाट मंदिर में दर्शन के बाद बोले, बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सदन में करीब 2 लाख 40 हजार करोड़ का अनुमानित बजट पेश करेंगे। बजट से पहले सुबह 10 बजे विधानसभा में मुख्यमंत्री कक्ष में शिवराज कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी। बजट पर आगामी नगरीय निकाय चुनाव की छाप दिख सकती है। साथ ही किसान और रोजगार पर भी सरकार का फोकस रहने की उम्मीद है। इसके अलावा शिक्षा और रोजगार के लिए भी भारी भरकम प्रावधान किए जा सकते है।

 

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ का शिवराज सरकार पर निशाना अगर जनता साथ है तो मतपत्र पर चुनाव से परहेज क्यों ?

जल मिशन भी सरकार की प्राथमिकता में है। बजट में चंबल एक्सप्रेस वे और इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर प्रावधान की घोषणा हो सकती है। नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए सरकार शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है। रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का प्रावधान भी बजट में किया जा सकता है। वही आज पेश होने वाले राज्य के बजट को आगामी नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए  भी अहम माना जा रहा है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़