भारत में बने बुलेटप्रूफ जैकेट 100देशों को किये जा रहे हैं निर्यात: नरेंद्र मोदी

bulletproof-jackets-made-in-india-are-being-exported-to-100-countries-says-narendra-modi
[email protected] । Sep 19 2019 6:04PM

उन्होंने कहा कि पहले जब भी सुरक्षा तैयारी की बात आती थी तो पिछली (कांग्रेस नीत) सरकार का रुख कभी अच्छा नहीं होता था और इस बात को बार-बार याद रखने की जरूरत है।

नासिक। संप्रग सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं रहने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस नीत सरकार ने 2009 में सुरक्षाकर्मियों के लिए 1.86 लाख बुलेट प्रूफ जैकेटों की मांग की अनदेखी की थी।  मोदी ने कहा कि भाजपा नीत सरकार में न केवल सुरक्षाबलों की जरूरतें पूरी की गयीं, बल्कि भारत में बने बुलेट प्रूफ जैकेट अब 100 देशों को निर्यात किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यहां एक जनसभा में कहा, ‘‘आज हम अपना बुलेटप्रूफ जैकेट बना रहे हैं और भारत में बने ये जैकेट 100 देशों को निर्यात किये जा रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘दो शक्तिशाली हेलीकॉप्टर बेड़े में शामिल किये गये हैं। शीघ्र ही राफेल लड़ाकू विमान भी वायुसेना के बेड़े में शामिल होंगे। हमने सशस्त्र बलों के तीनों अंगों के बीच बेहतर तालमेल के लिए लंबे समय से लंबित चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पर निर्णय लिया है।’’ उन्होंने कहा कि पहले जब भी सुरक्षा तैयारी की बात आती थी तो पिछली (कांग्रेस नीत) सरकार का रुख कभी अच्छा नहीं होता था और इस बात को बार-बार याद रखने की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें: सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उठा रही सभी जरूरी कदम: जावड़ेकर

मोदी ने कहा, ‘‘2009 में 1.86 लाख बुलेट प्रूफ जैकेटों की मांग की गयी थी। 2014 तक सरहदों पर हमारे जवान बिना बुलेटप्रूफ जैकेट के लड़ते रहे। समय बीतता चला गया लेकिन राकांपा समर्थित कांग्रेस सरकार ने इस मांग पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब भाजपा नीत राजग सरकार सत्ता में आयी तब हमने यह प्रक्रिया बहाल की और यह सुनिश्चित किया कि भारत में जैकेट बनाए जाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज भारत अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता का जैकेट बनाता है और उन्हें 100 देशों को निर्यात किया जा रहा है।’’  प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ हमारे लिए, राष्ट्रीय सुरक्षा का सर्वोच्च महत्व है। हमारे लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है। उसकी इच्छा भी हमारे लिए आदेश है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़