सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सक्षम बनाने हेतु सीएम खट्टर ने ‘परिवार पहचान पत्र’ शुरू किया

CM Khattar

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र शुरू किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि अगले तीन महीनों के भीतर राज्य के सभी सरकारी विभागों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को इन पहचानपत्रों से जोड़ा जाएगा।

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नागरिकों को विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के वास्ते सक्षम बनाने के लिए मंगलवार को परिवार पहचान पत्र शुरू किया। वर्तमान में, चार योजनाएं - मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, दिव्यांग जन पेंशन योजना और विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना - को ‘परिवार पहचान पत्र’ के साथ एकीकृत किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में कोविड-19 से चार की और मौत, 623 नए पॉजिटिव मिले, 920 ठीक भी हुए

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगले तीन महीनों के भीतर राज्य के सभी सरकारी विभागों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को इन पहचानपत्रों से जोड़ा जाएगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि खट्टर ने पंचकूला में एक कार्यक्रम में 20 लाभार्थियों को परिवार पहचानपत्र वितरित किए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया भी उपस्थित थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़