हरियाणा में कोविड-19 से चार की और मौत, 623 नए पॉजिटिव मिले, 920 ठीक भी हुए

Haryana

हरियाणा में मरीजों के ठीक होने की दर 79.82 प्रतिशत है जबकि संक्रमण के मामलों के दोगुना होने की दर 24 दिन है। राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 417 हो गई, वहीं संक्रमण के 623 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,254 हो गई।

चंडीगढ़। हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 417 हो गई, वहीं संक्रमण के 623 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,254 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में बताया गया कि फरीदाबाद में दो मरीजों की मौत, जबकि एक-एक मरीज की मौत अंबाला और नूह में हुई। इसमें बताया गया है कि इससे हरियाणा में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 417 हो गई, जिनमें से 131 मरीजों की मौत फरीदाबाद में और 122 की मौत गुरुग्राम में हुई है। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने पहलवान बबीता फोगाट और कविता देवी को दिया बड़ा जिम्मा, खेल विभाग में मिला ये पद

बुलेटिन में बताया गया है कि जिन जिलों में नये मामले सामने आये हैं, उनमें फरीदाबाद (184), गुरुग्राम (77), अंबाला (48), रोहतक (43), सोनीपत (36), रेवाड़ी (32), पंचकूला (34) और हिसार (28) शामिल हैं। उचाराधीन मरीजों की संख्या 6,497 है जबकि 27,340 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। बुधवार से 920 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 79.82 प्रतिशत है जबकि संक्रमण के मामलों के दोगुना होने की दर 24 दिन है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़