मुजफ्फरपुर में भाजपा नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ परिवाद दायर

complaint-filed-against-bjp-leader-kapil-mishra-in-muzaffarpur
सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नय्यर ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश कुमार की अदालत में कपिल मिश्रा के खिलाफ उक्त परिवाद पत्र भादवि की धारा 307, 124(ए), 420, 120(बी), 307, 353, 302 और 34(ए) के तहत दायर किया है।

मुजफ्फरपुर। भाजपा नेता कपिल मिश्रा के दिल्ली के जाफराबाद में कथित भड़काऊ भाषण के खिलाफबिहार के मुजफ्फरपुर की जिला अदालत में गुरुवार को एक परिवाद पत्र दायर किया गया।  सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नय्यर ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश कुमार की अदालत में कपिल मिश्रा के खिलाफ उक्त परिवाद पत्र भादवि की धारा 307, 124(ए), 420, 120(बी), 307, 353, 302 और 34(ए) के तहत दायर किया है।

इसे भी पढ़ें: लगातार बढ़ रही मौतों की संख्या, सोनिया और भाजपा का बयान दुखदायी

नय्यर ने आरोप लगाया है कि 23 फरवरी को मिश्रा द्वारा जाफराबाद में एक जनसभा के दौरान भड़काऊ भाषण दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि इसके बाद ही दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा हुई। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए आगामी 12 मार्च की तारीख मुकर्र की है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़