पीयूष गोयल मामले में कांग्रेस ने भाजपा से मांगा स्पष्ट जवाब

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने सोचा था कि पीयूष गोयल की कहानी एक फिल्म होगी, लेकिन यह तो सीरियल है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि ‘केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा अपनी कंपनी को लगभग एक हजार गुणा की कीमत पर एक निजी औद्योगिक समूह को बेचे जाने’ संबंधी आरोप पर भाजपा को इधर-उधर की बात करने की बजाय स्पष्ट जवाब देना चाहिए। गौरतलब है कि भाजपा ने इस आरोप को खारिज किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने सोचा था कि पीयूष गोयल की कहानी एक फिल्म होगी, लेकिन यह तो सीरियल है। यह एक ऐसा सीरियल है जिसमें हमे मेहनत कम करनी पड़ रही है। भाजपा जब पीयूष गोयल का बचाव करती है तो एक नया एपीसोड आ जाता है। इस मामले में रोजाना कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने अपने बयान में कहा कि जुलाई, 2014 में कंपनी बेची गई, जबकि कागजात बताते हैं कि कंपनी के शेयर 29 सितंबर, 2019 को हस्तांतरित किए गए। कंपनी कानून के मुताबिक जब तक कंपनी के शेयर हस्तांतरित नहीं हो जाते तब तक कंपनी आपकी है। इस तथ्य के बावजूद सफेद झूठ क्यों बोला जा रहा है?’’
उन्होंने कहा कि भाजपा को इधर-उधर की बात करने की बजाय स्पष्ट जवाब देना चाहिए। खेड़ा ने सवाल किया, ‘‘ कंपनी इतनी बड़ी कीमत में क्यों बेची गई और इसका जवाब गोयल को देना चाहिए। इस कंपनी की परिसंपत्तियां सार्वजनिक की जाएं।’’ उन्होंने कहा कि संबंधित आद्योगिक समूह नहीं, बल्कि गोयल सार्वजनिक जीवन में हैं इसलिए सवाल उन्हीं से पूछा जाएगा। बीते 28 अप्रैल को खेड़ा ने कुछ कागजात सार्वजनिक कर आरोप लगाया था कि बिजली मंत्री रहते हुए गोयल ने अपनी कंपनी एक औद्योगिक समूह को बेची और अपनी संपत्ति के ब्यौरे में इसका उल्लेख नहीं किया। भाजपा ने उनके आरोप को खारिज किया है।
अन्य न्यूज़