कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ कार्रवाई के मूड में कांग्रेस, नेता ने तंज कसते हुए कहा- फन कुचलने का हुनर आता है मुझे

kuldeep bishnoi and khattar
Twitter @ Kuldeep Bishnoi
अंकित सिंह । Jun 11 2022 3:34PM

माना जा रहा है कि एक्शन की खबरों के बीच कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी पर इस ट्वीट के जरिए एक बार फिर से निशाना साधा है। इसके साथ ही कुलदीप बिश्नोई ने एक और ट्वीट किया है। एक ट्विटर उपयोगकर्ता के उस ट्वीट को भी रिट्वीट किया जिसमें कहा गया है, ‘‘सही वक्त पर लिया गया फैसला ही इंसान को औरों से अलग करता है।’’

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज रही। इन सबके बीच कथित तौर पर ‘क्रॉस वोटिंग’ की वजह से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक के कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने क्रॉस वोटिंग किया। जिसकी वजह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। इन सब के बीच खबर यह है कि कांग्रेस से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ जल्द कार्रवाई कर सकती है। दूसरी ओर कुलदीप बिश्नोई भी लगातार कांग्रेस के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं। एक बार फिर से कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस पर तंज कसा है। अपने ट्वीट के जरिए अजय माकन की हार के बाद कुलदीप बिश्नोई ने लिखा , ‘‘फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के ख़ौफ़ से जंगल नही छोड़ा करते। सुप्रभात।’’ 

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने लिया उनका पक्ष, ये कोई बड़ी जीत नहीं, राज्यसभा चुनाव में बीजेपी से मात खाने के बाद कुछ ऐसा आ रहा शिवसेना का रिएक्शन

माना जा रहा है कि एक्शन की खबरों के बीच कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी पर इस ट्वीट के जरिए एक बार फिर से निशाना साधा है। इसके साथ ही कुलदीप बिश्नोई ने एक और ट्वीट किया है। एक ट्विटर उपयोगकर्ता के उस ट्वीट को भी रिट्वीट किया जिसमें कहा गया है, ‘‘सही वक्त पर लिया गया फैसला ही इंसान को औरों से अलग करता है।’’ हालांकि, अजय माकन की हार के बाद हरियाणा में कांग्रेस की स्थिति थोड़ी कमजोर दिखाई दे रही है। फिलहाल हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह यादव ने भी एक ट्वीट किया जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद पुत्र दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है। मामले के तूल पकड़ने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका इशारा हुड्डा परिवार की तरफ नहीं था। 

इसे भी पढ़ें: CM बोम्मई की रणनीति से प्रसन्न हुए PM मोदी समेत यह तमाम नेता, 3 सीटों पर मिली जीत के लिए दी जमकर बधाई

हरियाणा में कांग्रेस को झटका देते हुए भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और पार्टी के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों पर जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार देर रात दोनों की जीत की घोषणा की। चुनाव नियमों के उल्लंघन के आरोपों को लेकर मतगणना सात घंटे से अधिक देरी से शुरू हुई और देर रात दो बजे नतीजों की घोषणा की गई। निर्वाचन अधिकारी आरके नंदल ने बताया कि पंवार को 36 वोट मिले, जबकि शर्मा के खाते में प्रथम वरीयता के 23 मत गए और 6.6 वोट भाजपा से स्थानांतरित होकर आए, जिससे उनके मतों की कुल संख्या 29.6 हो गई। कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में माकन को 29 वोट हासिल हुए, लेकिन दूसरी वरीयता का कोई वोट न होने के कारण वह हार गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़