मोदी सरकार की इस योजना के मुरीद हुए खुर्शीद, जमकर की तारीफ

congress-leader-khurshid-who-praised-this-plan-of-modi-government-praised-fiercely
अभिनय आकाश । Oct 22 2019 3:47PM

कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना की तारीफ की है। खुर्शीद ने कहा है कि यह एक अच्छी योजना है जिसे सबका सहयोग मिलना चाहिए।

लखनऊ। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना की तारीफ की है। खुर्शीद ने कहा है कि यह एक अच्छी योजना है जिसे सबका सहयोग मिलना चाहिए। साथ ही आयुष्मान भारत योजना पर बोलते हुए, खुर्शीद ने कहा, आयुष्मान भारत को ठीक से लागू नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें: खुर्शीद के बाद सिंधिया भी बोले- कांग्रेस को आत्म अवलोकन की जरूरत है

लखनऊ में वित्त आयोग की 15वीं बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना पर उतना पैसा खर्च नहीं किया गया जितना इसके लिए आवंटित किया गया था। यह एक अच्छी योजना है और हर किसी को इसकी तारीफ करनी चाहिए। 

बता दें कि आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मोदी सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 1 अप्रैल 2018 को पूरे भारत मे लागू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़