जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर बोली BJP, कांग्रेस की नीति आतंकियों के अनुरूप

Congress policy as per terrorists, says BJP
[email protected] । Jun 22 2018 7:30PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने अपनी राजनीति आतंकवादियों के अनुरूप बना ली है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने अपनी राजनीति आतंकवादियों के अनुरूप बना ली है। भाजपा ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के कथित बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में सेना के अभियान में आतंकवादियों से ज्यादा आम नागरिक मारे गए हैं।

विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजाद के बयान को आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तय्यबा से समर्थन मिला है और यह पाकिस्तान को खुश करेगा। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी की अध्यक्षता में और सोनिया गांधी के आशीर्वाद से एक नयी कांग्रेस उभरी है। यह उन ताकतों को मजबूत करना चाहती है जो भारत को तोड़ना चाहते हैं। प्रसाद ने कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज के कथित बयान का भी उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग आजादी को तरजीह देंगे और पूछा कि क्या राहुल गांधी आजाद और सोज के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी के पार्टी की बागडोर संभालने के बाद से कांग्रेस की देश के प्रति वचनबद्धता में काफी बदलाव आया है। उन्होंने आजाद के बयान को ‘शर्मनाक और गैर जिम्मेदाराना’ बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से मनोरोग के स्तर तक की घृणा उसकी राजनीति का आधारस्तंभ बन गई है, जिसमें राष्ट्रहित कई बार पीछे चला जाता है।

प्रसाद ने दावा किया कि पाकिस्तान आजाद के बयान का इस्तेमाल भारत के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन के अपने एजेंडा को आगे बढ़ाने में करेगा। राहुल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके साथियों से बेहतर की अपेक्षा नहीं की जा सकती है जब उन्होंने खुद जेएनयू में उन लोगों का समर्थन किया था, जिन्होंने देश के खिलाफ नारेबाजी की थी। उन्होंने पाक के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया था और सरकार पर ‘खून की दलाली करने’ जैसे आरोप लगाए थे।

प्रसाद ने कहा कि कश्मीर में कथित आईएस आतंकवादियों के मारे जाने से इस बात की पुष्टि ही होती है कि सुरक्षा बलों को खुली छूट दी जानी चाहिये। भाजपा नेता ने कहा कि आजाद ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की शहीद औरंगजेब के घर के दौरे को ड्रामा बताया था और आश्चर्य जताया कि क्या कांग्रेस इतना नीचे गिर गई है। सैनिक औरंगजेब का अपहरण करने के बाद आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी।

उन्होंने कहा कि क्या इससे अधिक शर्मनाक कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के इन बयानों से लश्कर-ए-तय्यबा ने अब श्रीनगर से चलने वाले अखबार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या के लिये भारतीय सुरक्षा बलों पर दोषारोपण करना शुरू कर दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़