मुंबई में कोरोना वायरस के मामले 35,000 के पार हुए, 38 और लोगों की मौत

mumbai

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में महानगर मुंबई में 1438 नये मामलों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 35,273 हो गई है। बीएमसी ने बताया कि महानगर में कोविड-19 से 38 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 1135 हो गई है।

मुंबई। मुंबई में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1438 नये मामले सामने आने के साथ ही महानगर में संक्रमण का आंकड़ा 35 हजार पार कर गया, जबकि इस महामारी से 38 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1100 से अधिक हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण से 12 और लोगों की मौत, संक्रमण के 827 नए मामले

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में महानगर मुंबई में 1438 नये मामलों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 35,273 हो गई है। बीएमसी ने बताया कि महानगर में कोविड-19 से 38 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 1135 हो गई है। नगर निकाय ने बताया कि अब तक मुंबई में 9,817 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 763 मरीज ठीक हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़