कोरोना वायरस : इंदौर में मृतकों का आंकड़ा 32 पर पहुंचा, संक्रमितों की संख्या 300 पार

शहर के अस्पतालों में इलाज के बाद इस संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 35 पर पहुंच गयी है। कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है।
लेकिन बताया, दोनों मरीजों की मौत के बाद प्रयोगशाला से आयी जांच रिपोर्ट में वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। जड़िया ने यह भी बताया कि शहर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नये मरीज मिले। इनमें 16 वर्षीय लड़का और 80 वर्षीय वृद्धा शामिल हैं। नये मामलों के बाद शहर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 298 से बढ़कर 306 पर पहुंच गयी है। इनमें से 32 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।यानि फिलहाल शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 10.46 प्रतिशत है। आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कहीं ज्यादा बनी हुई है।जो ज़िले #COVID19 संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित हैं, उन में वनोपज और कृषि संबंधी कार्य सहित 'मनरेगा' के अंतर्गत कार्य नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रारम्भ किये जायेंगे।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #IndiaFightsCorona #MPFightsCorona pic.twitter.com/bHDRl5wJTI
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 12, 2020
इस बीच, शहर के शासकीय मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में भर्ती तीन महिलाओं और चार पुरुषों मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। इन मरीजों की लगातार दो बार कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसके साथ ही, शहर के अस्पतालों में इलाज के बाद इस संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 35 पर पहुंच गयी है। कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है।
अन्य न्यूज़












